4 Dec 2025, Thu

तरारी में नीतीश ने क़ब्रिस्तान,मुसलमान,भागलपुर का किया ज़िक्र

1989 में भागलपुर में दंगा हुआ उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया.हमारी सरकार ने मुस्लिम समाज के लोगों के लिए भी काफी काम किया है.

TRARI:

बिहार में उपचुनाव का प्रचार थमने से दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में कूद गए हैं.आज यानी शनिवार को भोजपुर में तरारी प्रखंड के खैल मैदान में NDA समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने मुस्लिम समुदाय के लिए भी काम किया,वो विपक्ष के चक्कर में ना पड़ें.उन्होंने क़ब्रिस्तान,मुसलमान और भागलपुर का भी इस दौरान ख़ास ज़िक्र किया.

राजद के साथ जाने पर फिर जताया अफसोस

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से बिहार के लिए काम रहे हैं.इस दौरान हमसे दो बार गलती हुई है.गलत लोगों को साथ लेकर काम किया.बाद में पता चला कि वो सब काम गड़बड़ करता है.अब किसी भी प्रकार से बाएं-दाएं नहीं होगा.जो हमारा शुरू से रिश्ता है वही चीज कायम रहेगा.अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में हम मंत्री रहे वह कितना मानते थे.जब तक गड़बड़ हुआ तब तक हुआ लेकिन आगे अब किसी प्रकार की भी गड़बड़ी नहीं होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तरारी की जन सभा में

8000 से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई

जब राजद का राज्य था, तब बिहार के लोग शाम के समय में घर से बाहर नहीं निकलते थे.वह लोग मुस्लिम के वोट को लेने के चक्कर में रहते थे.उसकी सरकार में हिंदू और मुस्लिम आपस में झगड़ते थे.जब से हमारी सरकार आई है ना ही मुस्लिम झगड़ते हैं न ही हिंदू.कब्रिस्तान की दीवार हिंदू–मुस्लिम के झगड़े के बीच फंसा रहता था.8000 से ज्यादा हम लोगों ने तय करके कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई है.हमारी सरकार ने हर समाज के लोगों के लिए काम किया है.1989 में भागलपुर में दंगा हुआ उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया.हमारी सरकार ने मुस्लिम समाज के लोगों के लिए भी काफी काम किया है.मुस्लिम समाज के लोग बाएं-दाएं क्यों होंगे.इसके बाद भी इन लोगों के चक्कर में पड़ेगा तो सब बर्बाद हो जाएगा.

इंडिया गठबंधन के लोग वोट के फेर में रहते हैं

राजद की सरकार में शिक्षा,स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था थी.जाने आने के लिए कोई भी सड़क सही नहीं थी.हमारी सरकार जब से आई है तब से बिहार की सभी सड़कें दुरुस्त हो गई है.हमारी एनडीए की सरकार ने बिहार के लिए काम किए हैं इसलिए आप लोगों के बीच हम आए हैं.इंडिया गठबंधन के लोग वोट के फेर में रहते हैं कभी राज्य में विकास का काम नहीं किया.नीतीश के साथ में सांसद चिराग पासवान, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, पूर्व विधायक सुनिल पांडेय, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी राधा चरण सेठ समेत अन्य NDA के नेता मौजूद रहे.

तरारी की चुनावी सभा में चिराग़ पासवान एवं अन्य

चिराग़ की जम कर की तारीफ़

चिराग पासवान हम लोगों के साथ हैं वह भी काम करेगा.हमारा इनके परिवार से पुराना रिश्ता है.जेपी आंदोलन में हम जेल चले गए और रामविलास पासवान बाहर ही रह गए.रामविलास के लिए सारा इंतजाम हम बाहर रखे हुए थे.जब वह सांसद बनकर दिल्ली गए, उसके बाद ही चिराग पासवान का जन्म हुआ.अभी चिराग लड़का है और केंद्र में मंत्री है.इनके रहने पर एक साथ बिहार में काम होगा.तरारी की जनता से यही अपील है कि आप एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी विशाल प्रशांत को आशीर्वाद दीजिए और इन्हें जीता कर सदन में भेजिए.

By manthantoday

मंथन टुडे देश का भरोसेमंद यूट्यूब न्यूज़ चैनल है. PANEL DEBATE,EXCLUSIVE REPORTS,BREAKING NEWS,POLITICS,SOCIAL ISSUES, ENTERTAINMENT SPORTS,YOUTH AFFAIRS,BUSINESS से जुड़े ताज़ा खबरों के लिए MANTHAN TODAY से जुड़े रहें और चैनल को सब्स्क्राइब करें BIHAR'S NO.1 NEWS CHANNEL MANTHAN TODAY SUBSCRIBE , LIKE AND SHARE FOR MORE NEWS