जब भैंस नहीं पटक पाई तो भाजपा क्या पटकेगी;बेलागंज में बीजेपी पर बरसे तेजस्वी

11 नवंबर को लालू प्रसाद बेलागंज आएंगे.सेहत ठीक नहीं है लेकिन आप लोगों से मिलने आ रहे हैं

GAYA:

बेलागंज में राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव के लिए तेजस्वी यादव ने वोट मांगे.इस दौरान उन्होने कहा कि हम लोग सिर कटा सकते हैं, लेकिन मोदी जी के सामने नाक नहीं रगड़ेंगे.बीजेपी के खिलाफ लालू यादव ने लड़ते-लड़ते खून जला दिया.नागपुर वाला लड़ाया तो लड़ेंगे नहीं.नालंदा वाला और नागपुर वाला को दिखाना है.उधर महाराष्ट्र में योगी जी बांटने के लिए क्या-क्या बोल रहे हैं? यह आप लोगों को समझना है और एकजुट हो जाना है.जब भैंस हम लोगों को पटक ही नहीं सकी तो भाजपा वाले क्या पटकेंगे.उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को लालू प्रसाद बेलागंज आएंगे.सेहत ठीक नहीं है लेकिन आप लोगों से मिलने आ रहे हैं.

तेजस्वी की सभा में ज़बरदस्त उमड़ी भीड़

ललन सिंह को दस्त लगा है,वह शंख फूंक रहे हैं

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पांच दिन से भी कम समय है, इनमें गया जिले की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट भी शामिल है.11 नवंबर को चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग जाएगा.इससे पहले सभी सियासी दल जोर-शोर से मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं.इसी क्रम में शुक्रवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में राजद नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया.तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव जीतने के लिए उपचुनाव जीतना होगा. ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे खुद दस्त लगा है, वह शंख फूंक रहे हैं.

2025 जितने के लिए उपचुनाव जितना होगा

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि दिवाली हो गया, आज सुबह छठ भी हो गया, पर्व त्योहार हो गया.अब लोकतंत्र का त्योहार 13 को होना है.कुछ लोग सोचते है सिर्फ छह महीना साल भर का है, लेकिन इसका संदेश पूरा देश में जायेगा.2025 जितने के लिए उपचुनाव जितना होगा.यह लालटेन चुनाव चिन्ह नहीं देश की संविधान बचाने और तरक्की का चिन्ह है.नौ सीट इंडिया गठबंधन जीते थे.अगर 10 और जीत जाते तो मोदी जी तो भाग जाते.अगर देश में संदेश देना है तो संविधान, तरक्की,के लिए एकजुट होना पड़ेगा.अगर बैमानी नहीं होता तो 20 में सरकार को लगभग बना लिए थे.हमलोग काम करने वाले लोग है.असली दुश्मन बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई है.अमन चैन और देश व बिहार की तरक्की के लिए एकजुट होना होगा.

राजद के युवा नेता वसीम अकरम तेजस्वी यादव से गुफ़्तगू करते

विश्वनाथ गलत करेगा तो कान पकड़ कर निकाल दिया जाएगा

वहीं चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जहानाबाद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हमने बूरा से बूरा और अच्छा से अच्छा दिन देखा है.उन्होंने जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी पर तंज कसते हुए कहा कि मौसमी मेंढ़क बेलागंज को लूटने आए है.आठ माह का चुनाव है, अगर राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव गलत करेगा तो नौवें महीने कान पकड़ कर निकाल दिया जाएगा.हम जीते हैं बेलागंज जनता के लिए और मरेंगे भी तो आप लोगों के लिए.पीछले लोकसभा चुनाव में हमें हराया गया था, लेकिन इस बार इतना वोट दे दिया कि लोग पीछे से ही भागने लगे.सभा में राज्यसभा सांसद संजय यादव,एमएलसी अब्दुल बारी,पूर्व विधायक अनवर आलम,मुकेश सहनी,एमएलसी क़ारी सुहेब,राजद के युवा नेता वसीम अकरम आदि मौजूद थे.

  • Related Posts

    वक्फ बिल पर रिपोर्ट पेश करेगी JPC? रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आज JPC की बैठक

    वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने बुधवार को कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 21 नवम्बर…

    सीतामढ़ी:कार ओवरटेक कर मुखिया को छलनी कर दिया

    PATNA सीतामढ़ी में बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोलियों से भून कर हत्या कर दी.बदमाशों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें मुखिया को 5 गोली लगी है.वो अपने…