PATNA:
भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी शिशिर सिन्हा (1982 बैच) को बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल के आदेश पर खेल विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.
शिशिर सिन्हा भाजपा के राज्यसभा सांसद रहे सीपी ठाकुर के दामाद हैं.सेवानिवृति के बाद उन्हें यह तीसरी पोस्टिंग मिली है.वह सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं.सेवा के दौरान बिहार के विकास आयुक्त पद पर रहे हैं.
साल 2018 में उन्होंने रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले वीआरएस ले लिया था.इसके बाद उन्हें पहले बीपीएससी का चेयरमैन बनाया गया.फिर बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेटरी अथॉरिटी के चेयरमैन रहे.अब नवनिर्मित खेल विश्वविद्यालय संभालेंगे.