सीपी ठाकुर के दामाद पूर्व IAS शिशिर सिन्हा बने बिहार खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति

PATNA:

भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी शिशिर सिन्हा (1982 बैच) को बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल के आदेश पर खेल विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.

शिशिर सिन्हा भाजपा के राज्यसभा सांसद रहे सीपी ठाकुर के दामाद हैं.सेवानिवृति के बाद उन्हें यह तीसरी पोस्टिंग मिली है.वह सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं.सेवा के दौरान बिहार के विकास आयुक्त पद पर रहे हैं.

साल 2018 में उन्होंने रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले वीआरएस ले लिया था.इसके बाद उन्हें पहले बीपीएससी का चेयरमैन बनाया गया.फिर बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेटरी अथॉरिटी के चेयरमैन रहे.अब नवनिर्मित खेल विश्वविद्यालय संभालेंगे.

  • Related Posts

    नरकटियागंज में उमैर खान दिखायेंगे अपनी सियासी ताक़त,पटना में नागमणि का शक्ति परीक्षण

    SERAJ ANWAR बिहार में आज सियासत का सुपर संडे है.कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार आमद से पूर्व रविवार यानी आज शक्ति परीक्षण का दिन है.मुस्लिम नेता के बतौर उमैर…

    वक़्फ संशोधन विधेयक:14 बदलाव?पढ़ें यहां. . .

    SERAJ ANWAR वक्फ को लेकर बनाई गई संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी)की बैठक में तय हो गया है कि लोकसभा में पेश किया गया वक्फ बिल अब एक नए स्वरूप…