24 Oct 2025, Fri

सीतामढ़ी:कार ओवरटेक कर मुखिया को छलनी कर दिया

PATNA

सीतामढ़ी में बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोलियों से भून कर हत्या कर दी.बदमाशों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें मुखिया को 5 गोली लगी है.वो अपने परिवार के साथ अपने गांव से कार से सीतामढ़ी अपने आवास पर जा रहे थे.अपराधियों ने मुखिया की गाड़ी को एक फोर व्हीलर से ओवरटेक किया.इसके बाद ईंट फेंककर सामने से गाड़ी के शीशा को तोड़ दिया.

चकनाचूर मुखिया की कार और घटना स्थल पर जुटी भीड़

फ्रंट ग्लास पर ईंट फेंकने से मुखिया की कार अनबैलेंस होकर रुकी.गाड़ी के रुकते ही बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मृतक मुखिया की पहचान मधुरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मिश्रा के रूप में हुई है.मुन्ना सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया थे.वारदात को अंजाम रीगा थाना इलाके के हरिहरपुर में दिया गया है

By admin