PATNA
•यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा’, गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी
•जांच होगी तो कड़ी मोदी से जुड़ेगी’, अमेरिका में अडानी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद कांग्रेस का हमला
शेयर बाजार (Stock Market) में एक बार फिर गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है और Sensex-Nifty ओपन होने के साथ ही धड़ाम हो गए. बॉम्बे स्टॉ एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स लाल निशान पर खुला और कुछ ही मिनटों में 400 अंकों को गोता लगाते हुए 77,110 के लेवल पर पहुंच गया.
इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124 अंक फिसलकर 23,383 के लेवल पर आ गया. इस बीच भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. Adani Stocks में ये गिरावट अमेरिका से आई एक खबर के बाद देखने को मिली है, जिसमें अरबपति गौतम अडानी पर बड़े आरोप लगाए गए हैं.
अडानी समूह की सब्सिडियरी कंपनियों ने 600 मिलियन डॉलर के अमेरिकी डॉलर बॉन्ड जारी करने की प्रस्तावित योजना को रद्द कर दिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने कंपनी के बोर्ड सदस्य गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ आरोप तय किए हैं और इन बातों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अमेरिकी डॉलर बॉन्ड नहीं जारी करने का फैसला किया है.
अडानी समूह के चेयरमैन और उद्योगपति गौतम अडानी पर न्यूयॉर्क की अदालत में रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. इसके साथ ही अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. अब कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर पीएम मोदी को घेरा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आरोप है कि अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडानी ने 2200 करोड़ रुपये की घूस दी है.
कांग्रेस ने लिखा की जब इस मामले की जांच होने लगी तो जांच रोकने की साजिश भी रची गई. अब अमेरिका में अडानी के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी हुआ है. पार्टी का कहना है कि अजीब बात है… कांग्रेस लगातार अडानी और इससे जुड़े घपलों की जांच की बात कह रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से अडानी को बचाने में लगे हैं.
कांग्रेस ने आगे लिखा कि वजह साफ है- अडानी की जांच होगी तो हर कड़ी नरेंद्र मोदी से जुड़ेगी.