वक्फ बिल पर रिपोर्ट पेश करेगी JPC? रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आज JPC की बैठक

वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने बुधवार को कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 21 नवम्बर को दिल्ली में होगी, इसके बाद रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत की जाएगी.

PATNA

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच नए विधेयक पेश किए जाएंगे, जिसमें तटीय शिपिंग विधेयक और भारतीय बंदरगाह विधेयक शामिल हैं.सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय वक्फ बिल है, जिसे सरकार इसी सत्र में पारित कराने का प्रयास करेगी, हालांकि, विपक्षी दलों ने बिल पर और चर्चा की मांग की है.

मीडिया बातचीत में जगदम्बिका पाल ने कहा, “वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति 21 नवम्बर को दिल्ली में बैठक करेगी, इसके बाद रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत की जाएगी. सभी हितधारकों से मिलने के बाद भी मौलानाओं जैसे तौकीर रजा खान कह रहे हैं कि हम वक्फ संशोधन अधिनियम को पास नहीं होने देंगे.”

विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा.25 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के इस विशेष सेशन में पांच नए विधेयक, विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित दस बिल पारित हो सकते हैं.शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा.इस सत्र में सबसे ज्यादा नजर वक्फ बिल पर होगी जिसपर जेपीसी की बैठक में काफी हंगामा पहले ही हो चुका है.आज भी इसे लेकर बैठक होनी है.

  • Related Posts

    मज़हबी पेशवा और सियासी रहबर अलग होना चाहिए;अशफाक़ रहमान ने उठाया गम्भीर सवाल

    PATNA/MANTHAN Today राजनीति और धर्म दो अलग विषय है.धर्म और राजनीति के घालमेल ने समाज को दूषित कर दिया है.दोनों का कार्यक्षेत्र अलग है.धर्मगुरु की अलग ज़िम्मेदारी है और राजनीतिक…

    पटना में यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग:दुष्यंत मिश्रा की मौत,इरशाद आलम घायल

    MANTHAN DESK पटना में अपराधियों ने जंगल राज का जलवा दिखाते हुए एक बस के ड्राइवर को गोलियों से भूनकर मार दिया. यात्रियों से भरी बस में ड्राइवर की हत्या…