4 Dec 2025, Thu

लालू के क़रीबी विधायक ने सुबह-सुबह किया सरेंडर,रीतलाल पर बिल्डर से रंगदारी मांगने का आरोप

MANTHAN TODAY

लालू के क़रीबी विधायक रीतलाल यादव ने सुबह-सुबह सरेंडर कर दिया.राजद विधायक पर बिल्डर से रंगदारी मांगने, धमकाने का आरोप है.रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.ACJM 5 प्रियंका कुमारी के कोर्ट में विधायक के साथ चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव समेत 4 और लोगों ने सरेंडर किया है.रीतलाल यादव गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे कोर्ट पहुंचे.उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.सरेंडर के बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

11 ठिकानों पर पड़े थे छापे

5 दिन पहले यानी 12 अप्रैल को उनके 11 ठिकानों पर STF और बिहार पुलिस ने रेड की थी.जिसके बाद से वो फरार चल रहे थे.छापेमारी में लगभग 10.5 लाख कैश, 77 लाख का ब्लैंक चेक, 6 संदिग्ध ब्लैंक चेक, 14 डीड और एग्रीमेंट, 17 चेक बुक, स्टांप पेपर, 6 पेन ड्राइव और एक वॉकी-टॉकी बरामद किए गए थे.500 से अधिक जवानों के साथ हुई थी रेड.पुलिस की टीम एक साथ रीतलाल के कोथवा स्थित आवास, कार्यालय, नौबतपुर, गोला रोड अभियंता नगर स्थित महाजन मेंशन, बिहटा, पटना समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी.इस दौरान आर्म्स डिटेक्टर से घर की तलाशी की गई.

शिकायतकर्ता ने लगाये थे कई गम्भीर आरोप

रीतलाल यादव को लेकर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले कई दिनों से आरोपी से जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी वाले फोन आ रहे थे. यह भी आरोप है कि आरोपियों ने संपत्ति से जुड़े कुछ दस्तावेजों में जालसाजी की है. शिकायतकर्ता पटना के खगौल इलाके में एक अपार्टमेंटमें का निर्माण कर रहे हैं. पटना के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) शरत आर एस ने कहा था कि प्राथमिकी दर्ज करने और सक्षम अदालत से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद, पुलिस ने जनप्रतिनिधि के दानापुर परिसर और उसके सहयोगियों से जुड़े स्थानों पर छापेमारी की थी. पुलिस अधीक्षक ने उस वक्त बताया था कि सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

कौन है रितलाल यादव?

बिहार के बाहुबलियों की फेहरिस्त में एक नाम रीतलाल यादव का भी है. वर्तमान में यह दानापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और इनके ऊपर लगे आरोपों के कारण तो लगातार सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, इसके साथ में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनकी नजदीकियों के कारण भी वह लाइमलाइट में रहते हैं.रीतलाल यादव पटना जिले के ही निवासी हैं और इनका जन्म कोथवा गांव में हुआ था. एक दौर ऐसा भी कहा जाता है कि जब दानापुर डिवीजन से रेलवे के जितने भी टेंडर निकलते थे, वह रीतलाल यादव ही डील करते थे.इनका राजनीतिक रसूख भी काफी रहा है और लालू प्रसाद यादव के करीबी कहे जाते हैं. हाल के दिनों में यह तेजस्वी यादव के भी नजदीकी माने जाते हैं. बता दें कि रीतलाल यादव वर्ष 2016 में जेल में रहते हुए विधान परिषद के सदस्य बने थे. इसके बाद 2020 में जमानत पर बाहर आए और दानापुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत गए.

By manthantoday

मंथन टुडे देश का भरोसेमंद यूट्यूब न्यूज़ चैनल है. PANEL DEBATE,EXCLUSIVE REPORTS,BREAKING NEWS,POLITICS,SOCIAL ISSUES, ENTERTAINMENT SPORTS,YOUTH AFFAIRS,BUSINESS से जुड़े ताज़ा खबरों के लिए MANTHAN TODAY से जुड़े रहें और चैनल को सब्स्क्राइब करें BIHAR'S NO.1 NEWS CHANNEL MANTHAN TODAY SUBSCRIBE , LIKE AND SHARE FOR MORE NEWS