रणनीतिकार की निकल गयी हेकड़ी,उल्टी हो गयीं सब तदबीरें. . .

SERAJ ANWAR/MANTHAN TODAY

उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम किया
देखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया

मीर तक़ी मीर का यह मशहूर शेर है.प्रशान्त किशोर की रैली पर एकदम फ़िट बैठता है.सब तदबीरें उल्टी हो गयीं.पब्लिक रैली में नहीं आयी और लगता है विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज का जनता ने आख़िर काम तमाम किया.

ऐसा नेता होता है?

ऐसा नेता होता है?रैली में जनता को बुलाये 2 बजे और ख़ुद आये 5:30 में.वह भी मात्र 7 मिनट का भाषण दे और चला जाये.जनता एक चेहरा,रटी-रटाई भाषण सुन-सुन कर पक गयी है.दूसरा चेहरा है नहीं आपके पास.एक ही आदमी को कितना सुनेगा.सिर्फ यह कहने से हम बिहार को बदलना चाहते हैं,रोड मैप है नहीं आपके पास.कैसे बिहार बदलेंगे?बदलते बिहार में दलितों,अल्पसंख्यकों,पिछड़ा,अति-पिछड़ा की भूमिका क्या होगी?नेता कौन लोग होंगे?जन सुराज में जो लोग आये एक-एक कर किनारे लगा दिया.ख़ुद नेता बनने की फ़िराक़ में लग गये.किसी से राय-मशविरा नहीं.खाता न बही जो हम(प्रशान्त)कहे वही सही.तो हेकड़ी निकल गयी.न जन सुराज की टीम काम आई और ने I-PAC(अब नाम बदल गया है)लाखों-करोड़ों फूंकने के बाद सारी रणनीति धरी की धरी रह गयी.

क्यों चूक रहे PK?

प्रशान्त किशोर अपनी JAN SURAJ की आइडियालोजी और BJP की विचारधारा को DILUTE कर रहे हैं.कभी लगता है जन सुराज के साथ खड़े हैं.कभी लगता है बीजेपी ही इनकी अपनी पार्टी है.अपनी जाति पर मेहनत नहीं करते,मुसलमानों पर फ़ोकस है.रमज़ान भर घूम-घूम कर हर ज़िले में इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया और रैली रख दी ठीक जुमे की नमाज़ के वक़्त और जन सुराज का कैसा मुसलमान है कि इसका विरोध नहीं किया,सही मशविरा नहीं दिया.मशविरा सुनते कहां हैं प्रशान्त.ऐसे ही जन सुराज के दिग्गज नेताओं ने इन्हें समझाया था उप-चुनाव में मत जाइए.पार्टी का भ्रम बना हुआ है,बने रहने दीजिए.विधानसभा में पूरी ताक़त से उतरेंगे.नहीं माने.चारों खाने चित हो गये.कहते हैं बहुत बड़े रणनीतिकार हैं,एक रणनीति काम नहीं आ रही है.रही-सही कसर कल की रैली ने पूरी कर दी.

भाग जायेंगे प्रशान्त?

प्रशान्त किशोर आदमी अच्छे हैं मगर ज़िद्दी है.राजनीति समझ में आती नहीं,रणनीतिकार की दुकान चल नहीं रही है.नाकामी बर्दाश्त नहीं करते.कार्यकर्ताओं को डर सता रहा हैं कहीं निरंतर प्रयोग फेल होने के बाद प्रशान्त ऐन मौक़ा पर राजनीति छोड़ कर भाग नहीं जायें?ऐसे भी वह जन सुराज के किसी पद पर नहीं हैं.2020 के विधानसभा चुनाव में ऐसा हो चुका है और राजनीति में ख़ूब होता है.पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बिहार आ कर तीसरा मोर्चा खड़ा कर दिया था.जन सुराज की तरह ही बड़े-बड़े नेता शामिल थे.अभी तीसरा मोर्चा रफ़्तार पकड़ ही रहा था कि यशवंत सिन्हा मुहिम और मोर्चा छोड़ कर भाग गए.

कार्यकर्ता की कैरियर का क्या होगा?

प्रशान्त तो बड़े क़द वाले हैं.राजनीति छोड़ कर फिर से रणनीतिकार की दुकान खोल लेंगे.लेकिन,जो लोग बड़ी उम्मीद से पीके के साथ जुड़े हैं,उनकी कैरियर का क्या होगा?राजनीति में फ़्लॉप पार्टी से आने पर कोई पूछता भी नहीं है.कल की रैली ने कार्यकर्ताओं को अंदर से हिला दिया है.हिले तो प्रशान्त किशोर भी हैं.शेख़पूरा हाउस में रात से ख़ामोशी पसरी है.प्रशान्त में सबसे बड़ी कमज़ोरी है कि आलोचना बर्दाश्त नहीं करते,समझदार लोगों से राय-मशविरा नहीं करते.नाकामी की समीक्षा नहीं करते.दो-चार यूट्यूबर की सुनते हैं,उसी के कहने पर चलते हैं.पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं है.इन्हें भी PAY STAFF की तरह ट्रिट करते हैं.लोकतंत्र में यह नहीं चलता.

क्या रास्ता बचा है?

जन सुराज को गठबंधन की राजनीति में जाना होगा.अकेली पार्टी भाड़ नहीं फोड़ती.यह दशक गठबंधन का है.बीजेपी को लुके-छिपे मद्द करने की बजाय किसी एक गठबंधन में जन सुराज को शामिल हो जाना चाहिए.ज़्यादा बयानबाज़ी से परहेज़ करना चाहिए.मीडिया के बल पर पार्टी चलाने की नेताओं-कार्यकर्ताओं का चेहरा आगे करना चाहिए.स्टाफ़ के साथ नहीं किचन कैबिनेट नेताओं का बनाना चाहिए.उनके साथ शाम में बैठ कर भूंजा पार्टी करना चाहिए.तब राजनीति समझ में आयेगी.स्तिथि बदल भी सकती है वरना हालात बदलने वाले नहीं?अन्यथा,मीर तक़ी मीर का शेर-‘आख़िर काम तमाम किया’मुकम्मल हो जायेगा.

  • Related Posts

    लालू के क़रीबी विधायक ने सुबह-सुबह किया सरेंडर,रीतलाल पर बिल्डर से रंगदारी मांगने का आरोप

    MANTHAN TODAY लालू के क़रीबी विधायक रीतलाल यादव ने सुबह-सुबह सरेंडर कर दिया.राजद विधायक पर बिल्डर से रंगदारी मांगने, धमकाने का आरोप है.रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर…

    नरकटियागंज में उमैर खान दिखायेंगे अपनी सियासी ताक़त,पटना में नागमणि का शक्ति परीक्षण

    SERAJ ANWAR बिहार में आज सियासत का सुपर संडे है.कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार आमद से पूर्व रविवार यानी आज शक्ति परीक्षण का दिन है.मुस्लिम नेता के बतौर उमैर…