4 Dec 2025, Thu

नरकटियागंज में उमैर खान दिखायेंगे अपनी सियासी ताक़त,पटना में नागमणि का शक्ति परीक्षण

SERAJ ANWAR

बिहार में आज सियासत का सुपर संडे है.कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार आमद से पूर्व रविवार यानी आज शक्ति परीक्षण का दिन है.मुस्लिम नेता के बतौर उमैर खान बापू के सत्याग्रह की धरती पश्चिम चम्पारण से अपनी सियासी ताक़त का परिचय देंगे.तो पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि पटना के गांधी मैदान में कोइरी आक्रोश रैली में हुंकार भरेंगे.रविंद्र भवन पटना में आज ही राजद भी दलित गोलबंदी के लिए रणनीति बुनेगा.तेजस्वी यादव राज्य स्तरीय रविदास जयंती में शामिल होंगे.

बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग निगरानी में ‘संविधान ज़िन्दाबाद’कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुसलमानों का जुटान होगा.दावा चालीस से पचास हज़ार मजमा लगने का किया गया है.आज की तारीख़ तक मुसलमान की बड़ी संख्या राजद समर्थक है.लेकिन,यह कार्यक्रम सफल रहता है,जैसा कि दावा है तो लालू प्रसाद की चिन्ता बढ़ सकती है.दरअसल,इस कार्यक्रम का असल मक़सद मुसलमानों का रुख़ कांग्रेस की तरफ मोड़ना है.राहुल गांधी का प्रयास है कि पार्टी का पुराना समीकरण दलित-सवर्ण-मुस्लिम फिर से वापस लौट जाये.इसके लिए वह ख़ुद जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.दो बार बिहार आ चुके हैं.अति-पिछड़ा और दलित का सम्मेलन कर चुके हैं.मुसलमान का आज नरकटियागंज के रेलवे मध्य विद्यालय में 11 बजे से होने जा रहा है.

इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य  इमरान प्रतापगढ़ी पटना के रास्ते बीती रात ही नरकटियागंज पहुंच चुके हैं.आधी रात में भी पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उनके स्वागत में खड़े नज़र आये.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह उनसे पहले ही पश्चिम चम्पारण पहुंचे.’संविधान ज़िन्दाबाद’को लेकर पूरी पार्टी में भारी उत्साह है.कार्यक्रम बिहार अल्पसंख्यक विभाग की देखरेख और उमैर खान के नेतृत्व में हो रहा है.उमैर खान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष है.इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.पूरे बिहार का दौरा कर मृत अल्पसंख्यक विभाग में रूह फूंकी है.पार्टी से मुसलमानों को जोड़ने का काम किया है.जिसके बल पर आज उन्होंने यह कार्यक्रम कर पाने की हिम्मत जुटाई है.कांग्रेस में ऐसे भी मुस्लिम नेतृत्व के लिए काम कर पाना कठिन काम है.

उमैर खान,राहुल गांधी के हज़ारों किलोमीटर की पैदल यात्रा से गुज़र कर आये हैं.कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के उमैर खान सह-यात्री रहे हैं.बिहार की मुस्लिम सियासत में इन दिनों उमैर खान की चर्चा है.बिहार कांग्रेस के बदलते तेवर में वह एक मज़बूत साथी के बतौर उभार ले रहे हैं.अब सदाक़त आश्रम में अल्पसंख्यक विभाग से बड़े-बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं,पहले यह विभाग यतीम था.विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस अपनी कमज़ोर कड़ी को दूर करने में लगा है.बड़े-बड़े नेताओं को बिहार भेजा जा रहा है.पार्टी के अंदर चाल,चरित्र,चेहरा तीनों बदलने की तैयारी चल रही है.बिहार प्रभारी को पहले बदल दिया गया है.राहुल दो बार बिहार आ चुके हैं.अलका लांबा,इमरान प्रतापगढ़ी सबको लगाया जा रहा है.उमैर खान की कार्यशैली पर भी राहुल गांधी की नज़र है.आजका कार्यक्रम उमैर खान की राजनीतिक भविष्य के लिए लिटमस टेस्ट है.राहुल गांधी’जय संविधान-जय भीम’कार्यक्रम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.उसी में तय हुआ कि अल्पसंख्यक विभाग हर राज्य में ‘संविधान ज़िन्दाबाद’कार्यक्रम की बीड़ा उठायेगा.पहला हैदराबाद(तेलंगाना)दूसरा गुवाहाटी(असम)और तीसरा कार्यक्रम नरकटियाफ़ंज(बिहार)में होने जा रहा है.देखना शेष है उमैर खान के नेतृत्व में होने वाला यह कार्यक्रम कितना असर छोड़ पाता हैं?

क्योंकि,आज ही पटना में पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि ने गांधी मैदान में कोइरी आक्रोश रैली बुलाई है.इसकी सफलता के लिए उन्होंने पूरी ताक़त झोंक दी है.दो-तीन महीने से वह बिहार के चप्पे-चप्पे का दौरा कर रहे थे.इस बीच उनकी कई नेताओं से मुलाक़ात-बात भी हुई.नागमणि अभी शोषित इंक़लाब पार्टी चला रहे हैं.कोइरी-कुशवाहा के क़द्दावर और फ़ायरब्रांड नेता माने जाते हैं.आज की रैली उनका राजनीतिक भविष्य तय करेगा.

राजद ने भी आज ही रविदास जयंती मनाने की तैयारी कर रखी है.रवीन्द्र भवन संत शिरोमणि गुरु रविदास का  648 वां राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है.11 बजे इसका उद्घाटन प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव करेंगे.इस समारोह के बहाने राजद भी दलितों को गोलबंद करने के लिए प्रयासरत है.

कुल मिलाकर आज से विधानसभा चुनाव की आहट साफ़ सुनाई पड़ने लगी है.गांधी मैदान होते हुए रवीन्द्र भवन से लेकर नरकटियागंज तक शक्ति प्रदर्शन की धमक स्पष्ट सुनाई पड़ेगी.तीनों कार्यक्रम पर आज बिहार की नज़र होगी.तुलनात्मक विश्लेषण किया जायेगा.

By manthantoday

मंथन टुडे देश का भरोसेमंद यूट्यूब न्यूज़ चैनल है. PANEL DEBATE,EXCLUSIVE REPORTS,BREAKING NEWS,POLITICS,SOCIAL ISSUES, ENTERTAINMENT SPORTS,YOUTH AFFAIRS,BUSINESS से जुड़े ताज़ा खबरों के लिए MANTHAN TODAY से जुड़े रहें और चैनल को सब्स्क्राइब करें BIHAR'S NO.1 NEWS CHANNEL MANTHAN TODAY SUBSCRIBE , LIKE AND SHARE FOR MORE NEWS