4 Dec 2025, Thu

‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे’…पटना में राजद ने लगाया पोस्टर

PATNA:

उप चुनाव खत्म होते ही अब एक बार फिर बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है.योगी को जवाब देती राजद की इस राजनीति से फिर माहौल गरमा गया है.पटना की सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं.पोस्टर में लिखा है- ‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे.’

पूर्व विधायक और राजद नेता एवं पार्टी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगवाया है.पोस्टर के जरिए नरेन्द्र मोदी के शासनकाल पर सवाल उठाया गया है.बीजेपी पर जनता का सुख-चैन, रोजगार, देश की शांति को खत्म करने का आरोप लगाया गया है.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटोगे तो कटोगे का स्लोगन चलाया है.वह हिन्दू एकता की बात करते हैं.उनके नारे को बिहार में भी प्रचारित किया जा रहा है.केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बिहार के सीमांचल क्षेत्रों में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी.अब भाजपा की इस विभाजनकारी नारों के जवाब में राजद ने यह पोस्टर लगाया है.

By manthantoday

मंथन टुडे देश का भरोसेमंद यूट्यूब न्यूज़ चैनल है. PANEL DEBATE,EXCLUSIVE REPORTS,BREAKING NEWS,POLITICS,SOCIAL ISSUES, ENTERTAINMENT SPORTS,YOUTH AFFAIRS,BUSINESS से जुड़े ताज़ा खबरों के लिए MANTHAN TODAY से जुड़े रहें और चैनल को सब्स्क्राइब करें BIHAR'S NO.1 NEWS CHANNEL MANTHAN TODAY SUBSCRIBE , LIKE AND SHARE FOR MORE NEWS