बिहार के 10 लाख सरकारी कर्मचारियों का DA 3% बढ़ा

PATNA

अब कर्मचारियों को 50 फीसदी के बदले 53% DA मिलेगा.गुरुवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 39 एजेंडों पर मुहर लगी.जिसमें सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनरों के भी DA बढ़ाने पर फैसला लिया गया.सरकार के इस फैसले के बाद सातवें वेतनमान के 10 लाख सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.इनमें 5 लाख सरकारी कर्मचारी और 5 लाख सरकारी शिक्षक हैं.इसके अलावा पेंशनधारियों की संख्या चार लाख है.

नीतीश कैबिनेट के फैसले: इसके अलावा वित्त रहित महाविद्यालयों को 207 करोड़ 49 लाख अनुदान की स्वीकृति दी गई है. पटना शहरी प्रबंधन इकाई के गठन की स्वीकृति, बिहार प्रशासनिक सेवा का अपर समाहर्ता अस्तर का अपर जिला दंडाधिकारी पटना का एक पद तथा बिहार समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के 19 पद को मंजूरी दी गई है. बिहार वाहन चालक संवर्ग के आठ पद तथा बिहार कार्यालय परिचारी संवर्ग के 19 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है.

  • Related Posts

    मज़हबी पेशवा और सियासी रहबर अलग होना चाहिए;अशफाक़ रहमान ने उठाया गम्भीर सवाल

    PATNA/MANTHAN Today राजनीति और धर्म दो अलग विषय है.धर्म और राजनीति के घालमेल ने समाज को दूषित कर दिया है.दोनों का कार्यक्षेत्र अलग है.धर्मगुरु की अलग ज़िम्मेदारी है और राजनीतिक…

    पटना में यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग:दुष्यंत मिश्रा की मौत,इरशाद आलम घायल

    MANTHAN DESK पटना में अपराधियों ने जंगल राज का जलवा दिखाते हुए एक बस के ड्राइवर को गोलियों से भूनकर मार दिया. यात्रियों से भरी बस में ड्राइवर की हत्या…