4 Dec 2025, Thu

‘बटेंगे तो कटेंगे’से बीजेपी पीछे हटी- केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,यह हमारा नारा नहीं

LUCKNOW:

‘बटेंगे तो कटेंगे’बयान पर देश की राजनीति में भारी बवाल चल रहा है.अब बीजेपी ने इस नारे से अपना पीछा छुड़ा लिया है.उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह हमारा नारा नहीं है.

यह भारतीय जनता पार्टी का नारा नहीं है.

उत्तर प्रदेश सरकार में  डिप्टी सीएम और विधान परिषद् सदस्य केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर प्रतिक्रिया दी है.  हिन्दी अखबार दैनिक जागरण को दिए साक्षात्कार में डिप्टी सीएम ने कहा है कि विपक्ष इस बात को बेवजह तूल दे रहा है.उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का नारा नहीं है.

बीजेपी का नारा- सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है

डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी का नारा- सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है. इसे हमारे नेता पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है. उसी पर पार्टी काम कर रही है. सपा,कांग्रेस ने हिन्दुओं को जातिओं में बांट दिया है. ये हिन्दुओं में जाति देखते हैं और मुस्लिमों को एक नजर से देखते हैं. सच्चाई यह है कि मुस्लिमों में भी कई वर्ग हैं लेकिन तुष्टिकरण की वजह से विपक्ष इस पर बात नहीं करता.

भाजपा विकास के नाम पर इलेक्शन लड़ती है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर इलेक्शन लड़ती है. हम जो वादा करते हैं उसका हिसाब जनता को देते हैं. बटेंगे तो कटेंगे, बीजेपी का नारा नहीं है. यह सिर्फ भाषण का हिस्सा है. विपक्ष इसको तूल देकर अपनी सियासी रोटी सेंकना चाहता है.

चुनाव में इस नारे का जम कर हो रहा इस्तेमाल

बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो कटेंगे का नारा सबस पहले यूपी में दिया था. उपचुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले सीएम योगी ने एक जनसभा में यह बात कही थी. इसके बाद हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव में इसका इस्तेमाल किया गया. न सिर्फ सीएम योगी ने बल्कि बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी इसको दोहराया.महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी के उपचुनाव में भी इसका जमकर इस्तेमाल हो रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी इसका जवाब दे रही है. सपा ने इस नारे पर एक पोस्टर जारी कर कहा है- जुड़ेंगे तो जीतेंगे.

By manthantoday

मंथन टुडे देश का भरोसेमंद यूट्यूब न्यूज़ चैनल है. PANEL DEBATE,EXCLUSIVE REPORTS,BREAKING NEWS,POLITICS,SOCIAL ISSUES, ENTERTAINMENT SPORTS,YOUTH AFFAIRS,BUSINESS से जुड़े ताज़ा खबरों के लिए MANTHAN TODAY से जुड़े रहें और चैनल को सब्स्क्राइब करें BIHAR'S NO.1 NEWS CHANNEL MANTHAN TODAY SUBSCRIBE , LIKE AND SHARE FOR MORE NEWS