मंथन डेस्क

PATNA:अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार छात्र- छात्राओं में उच्च गुणवत्ता पाठ्यक्रम को लेकर गम्भीर है.मो० मोइज उद्दीन, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मो० मोइज उद्दीन भी सरकार के इस क़दम के क़ायल हैं.राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT), पटना केंद्र में “मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना” के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण कार्यक्रम की मुख्य अथिति अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रधान सचिव डॉ. सफीना एएन के हाथों हुआ.

कार्यक्रम का उद्घाटन

NIELIT द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन

NIELIT पटना केंद्र में “मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना” के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र एवं छात्राओं के लिए क्षेत्र के विभिन्न पाठ्यक्रम Advance Diploma in Hardware Networking & Information Security, Networking Specialist, Advance Diploma in Computer Application Accounting and Publishing Certification Course in Data Entry and Office Automation का संचालन किया जाता है.उपर्युक्त सभी पाठ्यक्रम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,बिहार सरकार के द्वारा प्रायोजित किए जा रहे हैं.इस योजना के अंतर्गत कुल 203 छात्र एवं छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है,जिसमें कुल 152 छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है.

कार्यक्रम को सम्बोधित करतीं सफ़ीना एएन

डॉ. सफीना ने छात्र-छात्राओं को किया उत्साहित

NIELIT पटना केंद्र में मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना के अंतर्गत नये पाठ्यक्रम के प्रारंभ के शुभ अवसर पर उद्घाटन समारोह एवं पूर्व में उत्तीर्ण छात्र / छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया.इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति डॉ. सफीना ए. न. प्रधान सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने प्रमाण पत्रों का वितरण किया और अपने संबोधन में सभी छात्र एवं छात्राओं को आने वाले समय में सेक्टर के बढ़ते महत्व को समझाते हुए कहा कि समाज में इस तरह के संबंधित कोर्स के प्रति जागरुकता लाने की आवश्यकता है.NIELIT में छात्रावास की उपलब्धता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने योजना की जानकारी छात्रों को अपने आस-पास सभी लोगों को देने के लिए और नई-नई तकनीकों को सीखने के लिए भी प्रेरित किया.अपने सम्बोधन में उन्होंने जीवन में हमेशा कुछ नया सीखने का उत्साह कायम रखने के लिए छात्रों को उत्साहित भी किया.

मो.मोइज़ उद्दीन कार्यक्रम को सम्बोधित करते

मोइज उद्दीन ने पाठ्यक्रम की प्रशंसा की

कार्यक्रम में मो० मोइज उद्दीन, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए NIELIT के उच्च गुणवत्ता के पाठ्यक्रम की प्रशंसा की.स्कूल और कॉलेजो में छात्रों के बीच काउन्सेलिंग करवा कर मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना के अंतर्गत NIELIT में निःशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी देने और प्रशिक्षणार्थियों के प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान देने के लिए सेक्टर की कंपनियों को NIELIT के परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने हेतु सुझाव भी प्रबंध निदेशक महोदय ने दिये .

कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं और पदाधिकारियों का ग्रूप फोटो

इन पदाधिकारियों ने भी लिया भाग

NIELIT पटना के निदेशक डॉ धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा और मनोज कुमार, संयुक्त निदेशक ने भी छात्रों को संबोधित किया.बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम की लेखा पदाधिकारी (नीलिमा साहू), प्रोग्राम पदाधिकारी (रश्मि), सहायक प्रोग्राम पदाधिकारी (अल्का कुमारी) एवं आई०टी० प्रबंधक (सदफ़) ने भी कार्यक्रम में NIELIT के अन्य पदाधिकारियों के संग कार्यक्रम में भाग लिया.

3 thoughts on “अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से प्रशिक्षित 152 छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित”

Leave a Reply

Your email address will not be published.