मंथन डेस्क

GAYA:बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिन्दी यादव आज दुनिया में नहीं हैं मगर उनकी याद गयावासियों को आती रहती है.गया जिला परिषद के अध्यक्ष रहे बिन्दी यादव मिलनसार नेता थे.यही कारण है कि उनके प्रतिद्वंद्वी को भी बिन्दी यादव की कमी महसूस होती है.आज द्वितीय पुण्यतिथि पर वह ख़ूब याद आये.

लोगों ने द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और उनकी खूबियों का ज़िक्र किया.आज जब वह नहीं है तब भी बिन्दी यादव घराना का गया की राजनीति पर दबदबा बना हुआ है.गया शहर में कई दिग्गज नेता रहे हैं लेकिन उनके निधन के बाद न कोई स्मारक बना,न मूर्ति स्थापित हुई.उन नेताओं की लोगों को कम ही याद आती है.बिन्दी यादव की मूर्ति जिला परिषद परिसर में स्थापित है.इसलिए बिन्दी यादव लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं.उन्हें याद करने केलिए हर वर्ग,हर दल से समर्थकों,शुभचिंतकों,नेताओं का जमघट लगा.बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर से लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तक सभा में शामिल हुए.

इस अवसर पर बिन्दी यादव के अनुज और जिला परिषद के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि भैया की बात ही अलग थी.दूसरा बिन्दी यादव नहीं हो सकता.मनोरमा जी ,उनके लड़के हमसब बिन्दी भाई के सामाजिक,राजनीतिक ,व्यावहारिक कौशल को संजो कर रखने उसे विस्तार देने की कोशिश कर रहे हैं.जनता के जुड़ाव बरक़रार रखने के लिए शुक्रगुज़ार हैं.

इस अवसर पर विधान परिषद के पूर्व सदस्य और बिंदेश्वरी यादव की धर्मपत्नी मनोरमा देवी, विधानसभा के पूर्व सभापति उदय नारायण चौधरी,बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विनोद कुमार यादव, पूर्व विधायक रामचंद्र, कृष्ण नंदन यादव, जिला परिषद के अध्यक्षा नैना देवी, संजय यादव, इक़बाल हुसैन,आसिफ जफर, परवेज आलम, शाह उमैर,मोहम्मद शाहजहां, राहुल रंजन, वीरेंद्र गोप, अलाउद्दीन खोपे, डॉ मनोज कुमार, टाइगर पासवान, राजू गुप्त ,मुखिया संघ के अध्यक्ष, मुखिया संघ के प्रतिनिधि गण, जिला परिषद के सदस्य गण और गया जिला के कई सम्मानित नेतागण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Leave a Reply

Your email address will not be published.