आरा/मनीष

वर्तमान समय में मौसम में एक बदलाव देखने को मिल रहा है क्योंकि एक तरह का दवाब है बना हुआ है उस दवाब के कारण आसमान में बादल आ रहे हैं.इस प्रकार की संभावनाएं हैं कि आने वाले समय में तीन चार दिन तक वर्षा हो सकती है.खासकर मध्य बिहार में इसकी संभावना ज्यादा प्रबल है और हल्की बूंदाबांदी शुरू भी हो चुकी है.इस परिस्थिति में चना,मसूर,आलू,सरसो की फसल में थोड़ी परेशानियां हो सकती है.

फफूंद वाली बीमारियां हो सकती है. बचाव के लिए प्रॉपिकॉनाजोल 250 मिली लीटर अथवा एजौक्सीस्ट्रोबीन एवम टेबुकोनाज़ोल मिश्रण का 100 ग्राम एक एकड़ में छिड़काव करना चाहिए.डॉ प्रवीण कुमार द्विवेदी हेड कृषि विज्ञान केंद्र भोजपुर ने बताया अनाज अभी भी खेतों में रखा हुआ है उसको तुरंत खेतों से हटा दें और आलू की कोड़ाइ अभी नहीं करें.आपकी फसल खराब हो सकती है थोड़ा सा इंतजार कर बरसात के बाद ही उसको करेंगे तो बेहतर होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.