आरा/मनीष

भोजपुर जिले में स्थापना के करीब 10 वर्षों बाद महिला थाना को आज अपना भवन मिला.जिसका उद्घाटन भोजपुर के पुलिस कप्तान विनय तिवारी, सहायक पुलिस कप्तान सह आरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिमांशु, आरक्षी उपाधीक्षक हेड क्वार्टर विनोद सिंह और महिला थाना अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया.इस भवन का निर्माण एक करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से हुआ है.इसमें थानाध्यक्ष कक्ष,आगंतुक कक्ष से लेकर महिला व पुरूष हाजत का निर्माण किया गया है.पूर्व में हाजत व मालखाना के अभाव को लेकर काफी परेशानी होती थी.बंदियों को दूसरे थाने में बंद कर रखना पड़ता था.नये भवन में एक ही छत के नीचे दफ्तर से आवास तक है.इस मौके पर महिला थाना को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था.उद्घाटन के बाद पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने महिला थाने की बिल्डिंग का जायजा लिया.

ग़ौरतलब है कि 2011 में मंत्रिमंडल से करीब 40 महिला थाना को बनाये जाने की स्वीकृति मिली थी.साल 2012 में भोजपुर जिला में महिला थाना खोला गया था.तत्कालीन एसपी एमआर नायक और तत्कालीन डीएम प्रतिमा एस वर्मा द्वारा थाने का उद्घाटन किया गया था.तब से थाना पुरानी पुलिस लाइन स्थित एक खपरैल मकान में चल रहा था.पुराने थाना भवन में संसाधनों का घोर अभाव था.हाजत तक नहीं था.उसके कारण पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितों को मुफस्सिल सहित अन्य थानों में रखना पड़ता था.साथ ही शौचालय और पेयजल आदि की भी समुचित सुविधा नहीं थी.इस कारण थाने पुलिस कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ती थी.उसे देखते हुये करीब एक करोड़ 86 लाख की लागत से नये भवन का निर्माण किया गया है.करीब एक साल भवन का निर्माण पूरा हो सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published.