आरा/मनीष

जगदीशपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के पद पर संतोष कुमार यादव के निर्विरोध चुने गये.उन्हें निर्वाची पदाधिकारी सह पीरो के भूमि सुधार उप समाहर्ता दुष्यंत कुमार और पर्यवेक्षक एडीएम कुमार मंगलम ने निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया और पद की शपथ दिलाई.

मालूम हो कि संतोष यादव नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद भी हैं और पिछले 10 माह से प्रभारी मुख्य पार्षद के प्रभार में थे.जीत के बाद मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने कहा कि नगर पंचायत में अधूरे काम को पूरा करना है.सभी वार्ड पार्षदों व नागरिकों के सहयोग से योजनाओं को पूरा किया जायेगा.बिना भेदभाव के सभी वार्डों में विकास कार्य किया जाएगा.

मुख्य पार्षद की चुनावी प्रक्रिया में 16 वार्ड पार्षदों ने भाग लिया.वार्ड संख्या 14 की पार्षद रीता कुमारी बैठक में अनुपस्थित रहीं.वार्ड संख्या पांच के पार्षद संजय पासवान ने मुख्य पार्षद पद के लिए संतोष कुमार यादव का नाम प्रस्तावित किया और समर्थन वार्ड संख्या 10 के पार्षद रवीन्द्र चौधरी ने किया.इसके बाद 16 वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से संतोष कुमार यादव को निर्विरोध नगर पंचायत का मुख्य पार्षद चुन लिया.

नगर विकास विभाग ने बीते सात सितंबर को तत्कालीन मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू को बिहार नगरपालिका अधिनियम की धारा 25( 5) के तहत मुख्य पार्षद पद से पदमुक्त कर दिया था.जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने 21 सितंबर को चुनाव कराने का निर्णय लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.