24 Oct 2025, Fri

अमेरिका में फिर डोनाल्ड ट्रंप सरकार,पीएम मोदी ने दी बधाई

WASHINGTON:

चुनाव में जीत तय होने के बाद ट्रम्प ने अमेरिका के लोगों को शुक्रिया कहा है.उन्होंने कहा, “हमने वो कर दिखाया जो लोगों को असंभव लग रहा था.ट्रम्प ने कहा कि वे देश की सभी समस्याओं को दूर करेंगे.उन्होंने कहा कि वे एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे.अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है.

स्विंग स्टेट के मतदाताओं का शुक्रिया

अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद. आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे.डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट के मतदाताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
नतीजे
• डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)
• कमला हैरिस – 226

नतीजे अभी आने बाकी – 35
• ट्रंप आगे – 35
• हैरिस आगे – 0

जीत + लीड
• ट्रंप – 277 + 35 = 312
• हैरिस – 226

By admin