अमेरिका में फिर डोनाल्ड ट्रंप सरकार,पीएम मोदी ने दी बधाई

WASHINGTON:

चुनाव में जीत तय होने के बाद ट्रम्प ने अमेरिका के लोगों को शुक्रिया कहा है.उन्होंने कहा, “हमने वो कर दिखाया जो लोगों को असंभव लग रहा था.ट्रम्प ने कहा कि वे देश की सभी समस्याओं को दूर करेंगे.उन्होंने कहा कि वे एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे.अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है.

स्विंग स्टेट के मतदाताओं का शुक्रिया

अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद. आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे.डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट के मतदाताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
नतीजे
• डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)
• कमला हैरिस – 226

नतीजे अभी आने बाकी – 35
• ट्रंप आगे – 35
• हैरिस आगे – 0

जीत + लीड
• ट्रंप – 277 + 35 = 312
• हैरिस – 226

  • Related Posts

    वक्फ बिल पर रिपोर्ट पेश करेगी JPC? रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आज JPC की बैठक

    वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने बुधवार को कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 21 नवम्बर…

    सीतामढ़ी:कार ओवरटेक कर मुखिया को छलनी कर दिया

    PATNA सीतामढ़ी में बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोलियों से भून कर हत्या कर दी.बदमाशों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें मुखिया को 5 गोली लगी है.वो अपने…