23 Oct 2025, Thu

गया:अनवर खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी फोटो खान के साले पर जानलेवा हमला

MANTHAN TODAY/GAYA

भोलू पर अपराधियों ने 14 गोलियां बरसाईं.5 हमलावर स्कॉर्पियो से आए थे.गोलीबारी में भोलू को 2 गोलियां लगीं हैं.भोलू अपनी गाड़ी में अकेला था.पुलिस ने इस मामले में गया शहर के अलीगंज इलाके से एक युवक को हिरासत में लिया है.

वारदात के बाद भोलू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.उसे एक गोली बाएं पंजरे में लगी और दूसरी दाएं सोल्डर पर लगी है.घायल को पटना रेफर कर दिया गया है.पुलिस ने उसकी गाड़ी जब्त कर लिया है.दरअसल फोटो खान की जमानत 24 घंटे पहले ही शेरघाटी कोर्ट से हुई थी.

वह लोजपा नेता अनवर खान हत्याकांड में जेल में बंद था.जमानत मिलने के बाद वो विदेश चला गया है.पुलिस हिरासत में फ़ोटो खान पर भी हमला हो चुका है.शेरघाटी में अनवर हत्याकांड को लेकर गैंगवार की आशंका बढ़ती जा रही है

By admin