MUMBAI:
बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रहे एक्टर एजाज खान ने वर्सोवा विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है. एजाज ने नामांकन पत्र भरते हुए एक वीडियो शेयर किया और चंद्रशेखर आजाद को धन्यवाद दिया.लिखा- ‘साथ मिलकर लड़ेंगे.’
अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एजाज़ खान ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह मुंबई की वर्सोवा सीट पर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन पत्र दाखिल करते दिख रहे हैं. इस दौरान एजाज खान ने हाफ स्लीव टीशर्ट और जैकेट पर आजाद समाज पार्टी का नीला गमछा पहना था. पोस्ट के कैप्शन में एजाज खान ने लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद भाई, आइए मिलकर लड़ें.”