4 Dec 2025, Thu

चुनाव से पहले बिहार के 6 IPS अधिकारियों का तबादला, देखिए.. पूरी लिस्ट

MANTHAN TODAY DESK

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बिहार सरकार ने 6 आईपीएस आधिकारियों का तबादला किया है. इनकी पोस्टिंग SDPO के तौर पर हुई है. गृह विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

भारतीय पुलिस सेवा के आईपीएस अधिकारी मो० मोहिबुल्लाह अंसारी, जो पटना नगर के एसडीपीओ के पद पर तैनात थे, उन्हें पटना का लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी बनाया गया है. वहीं सुश्री शैलजा भापुसे 2022 की अधिकारी जो एएसपी वैशाली के पद पर तैनात थीं उन्हें नालंदा के हिलसा का एसडीपीओ बनाया गया है.

भारतीय पुलिस सेवा के 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी संकेत कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिक्रमगंज, रोहतास के पद पर तैनात किया गया है, जो एएसपी, सारण के पद पर तैनात थे. वहीं गरिमा (भापुसे 2022) सहायक पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर को मुजफ्फरपुर के सरैया का एसडीपीओ बनाया गया है.

वहीं बेगूसराय की एएसपी साक्षी कुमार को बेगूसराय में बलिया का एसडीपीओ बनाया गया है. साक्षी कुमारी भारतीय पुलिस सेवा की 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. जबकि भारतीय पुलिस सेवा की 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी कोमल मीणा मसौढ़ी का एसडीपीओ बनाया गया है. वह पहले दरभंगा में एएसपी के पद पर तैनात थीं.

By manthantoday

मंथन टुडे देश का भरोसेमंद यूट्यूब न्यूज़ चैनल है. PANEL DEBATE,EXCLUSIVE REPORTS,BREAKING NEWS,POLITICS,SOCIAL ISSUES, ENTERTAINMENT SPORTS,YOUTH AFFAIRS,BUSINESS से जुड़े ताज़ा खबरों के लिए MANTHAN TODAY से जुड़े रहें और चैनल को सब्स्क्राइब करें BIHAR'S NO.1 NEWS CHANNEL MANTHAN TODAY SUBSCRIBE , LIKE AND SHARE FOR MORE NEWS