12 Sep 2025, Fri

17वें उपराष्ट्रपति के नाम पर लगेगी मुहर आज,पीएम मोदी ने डाला पहला वोट,किसका पलड़ा भारी?

DESK/MANTHAN TODAY

भारत के 17वें उपराष्ट्रपति चुनने के लिए मंगलवार यानी आज मतदान चल रहा है.मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.आज ही परिणाम घोषित किए जाएंगे.इस बार वोटिंग नए संसद भवन के वसुधा हॉल में होगी,जबकि पहले यह चुनाव पुराने संसद भवन (संविधान सदन) में हुआ करता था.एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पास 429 सांसदों का समर्थन है जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 324 का.बीजेडी और बीआरएस चुनाव से दूर हैं.मगर मुक़ाबला दिलचस्प बताया जा रहा है. देखना शेष है कि इस मुकाबले में आखिर जीत किसकी होती है.यह चुनाव 16वें उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा देने के बाद हो रहा है. 

मुक़ाबला है दिलचस्प

इस बार मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है.हालांकि आंकड़े बताते हैं कि एनडीए की जीत तय मानी जा रही है, लेकिन राजनीतिक समीकरण चौंका भी सकते हैं.विपक्ष की एकजुटता ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.देश की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम है.इस चुनाव में कुल 781 वोट पड़ेंगे.क्योंकि 786 में से 5 सीटें फिलहाल खाली हैं.विजय पताका लहराने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 386 वोटों की जरूरत होगी.एनडीए वाईएसआर कांग्रेस के साथ 429 सांसद खड़े हैं, जो राधाकृष्णन के पक्ष में हैं.वहीं विपक्ष के पास 324 सांसदों का समर्थन है, जो बी. सुदर्शन रेड्डी को वोट देंगे.लेकिन बीजेडी और बीआरएस ने चुनाव से दूरी बनाने का ऐलान किया है.बीजेडी के पास 7 और बीआरएस के पास 4 सांसद हैं.इनकी गैरमौजूदगी से जीत का अंतर थोड़ा कम हो सकता है.

क्या बोले ललन सिंह और इमरान मसूद?

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “हम चुनाव जरूर जीतेंगे. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या थी और विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के एक फैसले की वजह से वहां काफी समस्याएं पैदा हो गईं.”कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि यह देश की आत्मा को बचाने वाला चुनाव है. उन्होंने कहा कि आत्मा को बचाने के लिए किसकी अंतरात्मा जागती है, यह निर्भर करता है कि नेता अपने भीतर कितनी ईमानदारी और नैतिक जिम्मेदारी रखते हैं.

By admin