SERAJ ANWAR/MANTHAN TODAY
PATNA:गांधी से अम्बेडकर थीम के साथ आज पटना में वोट अधिकार यात्रा समाप्त हो जायेगा. गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति से सुबह 11 बजे शुरू 4 किलोमीटर की ये यात्रा हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति पर खत्म होगी.दोपहर 1 बजे मार्च में शामिल नेताओं का संबोधन भी होगा.एसआईआर और कथित वोट चोरी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई थी.जो लगभग 1300 किमी चलकर पटना में खत्म हो रही है. इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे. हेमंत सोरेन, संजय राउत, यूसुफ पठान (कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को हराने वाले) और सुप्रिया सुले सहित अन्त नेता शामिल होंगे.

यहां से गुज़री यात्रा
यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों से गुजरी.यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा प्रियंका गांधी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हुए. यात्रा 25 जिलों में 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी और इसमें 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर तीखे हमले बोले. उन्होंने जगह-जगह ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा लगाया.

पोस्टर-बैनर से पटा पटना
यात्रा को लेकर कांग्रेस और राजद ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। यात्रा के समापन स्थल के आसपास के इलाकों को बैनर और पोस्टर से पाट दिया गया है और पूरे राज्य से कांग्रेस, राजद और महागठबंधन में शामिल दलों के तमाम नेता और कार्यकर्ता पटना पहुंच चुके हैं.रात से ही लोगों का जुटान शुरू हो गया है.कांग्रेस का कहना है कि वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर पटना में गांधी मैदान से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क तक विशाल यात्रा निकाली जाएगी.अंदरखाने से चर्चा है कि यात्रा को डाकबंगला से आगे नहीं बढ़ने दिया जायेगा.

राहुल ने यात्रा को क्रांति बताया
राहुल गांधी ने कहा है कि वोटर अधिकार यात्रा एक क्रांति है, यह बिहार से शुरू हुई है और इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि देश में कहीं भी किसी भी चुनाव में एक भी वोट चोरी ना हो.उन्होंने कहा कि यह क्रांति अब पूरे देश में जाएगी.राहुल गांधी ने कहा कि अगर लोगों का वोट चोरी होता है तो उनका भविष्य भी छीन लिया जाएगा.हमें संविधान के द्वारा दिए गए इस अधिकार की रक्षा करनी होगी.गांधी मैदान गेट नंबर एक से निकलकर एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर होते हुए यात्रा हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर पार्क तक पहुंचेगा.अंबेडकर पार्क पहुंचकर सभा होगी.मार्च में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दीपंकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, डी राजा सहित गठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल होंगे.