12 Sep 2025, Fri

एक्ट्रेस हुमा क़ुरैशी के चचेरे भाई का मर्डर,हत्या की वजह जान कर रह जायेंगे हैरान. . .

MANTHAN TODAY DESK

हत्या की यह भी वजह हो सकती है?मामूली बात पर किसी की जान ली जा सकती है?दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पार्किंग विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया.गुरुवार रात करीब 11 बजे जंगपुरा भोगल लेन में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई, 35 वर्षीय आसिफ कुरैशी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.पुलिस ने इस वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

पुलिस ने बताया कि आसिफ कुरैशी का गुरुवार देर रात स्कूटी को गेट के सामने से हटाकर साइड में लगाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था.जिसके बाद आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.हमले के बाद, आसिफ को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.आसिफ की पत्नी और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मामूली बात पर उस पर बेरहमी से हमला किया.पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात आसिफ अपने घर लौटा तो उसने देखा कि पड़ोसी की स्कूटी उसके मेन गेट के सामने खड़ी है.उसने स्कूटी हटाने को कहा, लेकिन इसी बात पर विवाद बढ़ गया. आरोप है कि पड़ोसियों ने न केवल स्कूटी हटाने से मना किया, बल्कि आसिफ से गाली-गलौच शुरू कर दी.देखते ही देखते झगड़ा हिंसक हो गया और आरोपियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया.

पत्नी साइनाज कुरैशी क्या बोलीं?

गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.उसकी पत्नी साइनाज कुरैशी का कहना है कि आरोपियों के साथ पहले भी पार्किंग को लेकर झगड़ा हो चुका था और उन्होंने मामूली बात पर आसिफ पर बेरहमी से हमला किया.उन्होंने बताया कि गुरुवार को जब आसिफ काम से लौटा, तो उसने पड़ोसी की स्कूटी घर के मेन गेट के सामने खड़ी देखी, जिसके बाद उसने उसे वहां से हटाने के लिए कहा.उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने स्कूटी को मौके से हटाने के बजाय आसिफ को ही गाली देना शुरू कर दिया और फिर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

आरोपी उज्ज्वल और गौतम सगे भाई हैं

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में बीएनएस की धाराओं 103(1)/3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं.आरोपियों की पहचान- 19 वर्षीय उज्ज्वल और 18 वर्षीय गौतम के रूप में हुई है.आरोपी भी आसिफ कुरैशी के घर के पास ही रहते हैं.पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान, एक आरोपी ने आसिफ की छाती पर नुकीली वस्तु (पोकर) से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.इस मामले में आगे की जांच चल रही है.

By admin