4 Dec 2025, Thu

क्रिकेट इतिहास का अजूबा रिकार्ड:एक ओवर में 45 रन!किस बल्लेबाज़ ने किया कारनामा?

SERAJ ANWAR/MANTHAN TODAY

क्रिकेट के मैदान पर जब तूफान आता है तो इतिहास बनता है.इस बार इतिहास अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज उस्मान ग़नी ने रचा है. क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, लेकिन जब कोई खिलाड़ी अकेले दम पर पूरी गेंदबाज़ी लाइन को ध्वस्त कर दे, तो वह लम्हा इतिहास बन जाता है. ऐसा ही एक ऐतिहासिक दृश्य इंग्लैंड में चल रहे ECS T10 टूर्नामेंट में देखने को मिला,जब अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ उस्मान गनी ने एक ओवर में 45 रन ठोककर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया.

29 वर्षीय उस्मान गनी अफगानिस्तान के लिए 17 वनडे और 35 T20I खेल चुके हैं. उन्होंने 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू किया थ, लेकिन 2023 में गनी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. उनका कहना था कि वह तभी वापसी करेंगे जब बोर्ड में “सही मैनेजमेंट और ईमानदार सेलेक्शन कमिटी” होगी.

1 अगस्त को लंदन काउंटी क्रिकेट क्लब और गिल्डफोर्ड के बीच मुकाबला खेला गया. लंदन की ओर से ओपनिंग करने उतरे उस्मान गनी ने गिल्डफोर्ड के गेंदबाज विल एर्नी के ओवर में तबाही मचा दी. गनी ने एक ओवर में 6+ नो बॉल(No Ball), 6, 4+वाइड (Wide), 6, 4+नो बॉल(No Ball), 6, 0, 6, 4 की स्ट्राइकिंग से कुल 45 रन बटोर लिए.

उस्मान गनी की बल्लेबाज़ी का तूफान सिर्फ एक ओवर तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने पूरे मैच में धुआंधार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी जारी रखी और महज 43 गेंदों में नाबाद 153 रन ठोक दिए. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 17 छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट रहा 355.81, जो T10 जैसे तेज़-तर्रार फॉर्मेट में भी हैरान कर देने वाला है. उनके साथ ओपनिंग करने उतरे इस्माइल बहरामी ने भी 19 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनों की साझेदारी ने लंदन काउंटी को 10 ओवर में 226/0 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.

इस ओवर में बल्लेबाज ने अकेले 42 रन बनाए, जबकि 3 रन एक्स्ट्रा (2 नो बॉल और 1 वाइड) के रूप में आए. इससे पहले किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में इतने रन नहीं बटोरे थे. यह अब तक का प्रोफेशनल क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर बन गया है.

मैच में उस्मान गनी पूरी तरह लय में दिख रहे थे. उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 153 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 17 छक्के शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 355.81 का रहा. उनके जोड़ीदार ईस्माइल बहरामी ने भी अपनी बल्लेबाजी से मैदान पर धूल उड़ा दी.  उन्होंने 19 गेंदों पर 61 रन ठोके. दोनों की साझेदारी की बदौलत लंदन काउंटी ने 10 ओवर में 226/0 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था.

By manthantoday

मंथन टुडे देश का भरोसेमंद यूट्यूब न्यूज़ चैनल है. PANEL DEBATE,EXCLUSIVE REPORTS,BREAKING NEWS,POLITICS,SOCIAL ISSUES, ENTERTAINMENT SPORTS,YOUTH AFFAIRS,BUSINESS से जुड़े ताज़ा खबरों के लिए MANTHAN TODAY से जुड़े रहें और चैनल को सब्स्क्राइब करें BIHAR'S NO.1 NEWS CHANNEL MANTHAN TODAY SUBSCRIBE , LIKE AND SHARE FOR MORE NEWS