4 Dec 2025, Thu

क्या अमित शाह रिटायर हो रहे हैं? रिटायरमेंट के बाद ख़ुद बताया फ़्यूचर प्लान

SERAJ ANWAR/MANTHAN TODAY

क्या अमित शाह रिटायर हो रहे हैं?राजनीति से रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे देश के गृह मंत्री ने ख़ुद बताया.अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भविष्य की बात करते हुए कहा, “मैंने निर्णय लिया है कि सेवानिवृत्ति के बाद, मैं अपना शेष जीवन वेदों, उपनिषदों और प्राकृतिक खेती के अध्ययन के लिए समर्पित करूंगा.

अब सवाल उठता है कि अमित शाह ने अचानक रिटायरमेंट की बात क्यों की?क्या भाजपा के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है?आख़िर राजनीति में सन्यास की उम्र क्या होती है.क्या रिटायर होने का राजनीति में प्रावधान भी है?कितने साल बाद अमित शाह रिटायर होंगे?

हमारे देश में राजनेताओं के रिटायरमेंट को लेकर हमेशा चर्चा होते रहती है.हालांकि, देश की राजनीति में रिटायरमेंट की कोई समय सीमा नहीं है.संविधान के मुताबिक, कोई व्यक्ति किसी भी उम्र तक चुनाव लड़ सकता है.हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना रिटायरमेंट प्लान बता दिया है.इतना ही नहीं उन्होंने अपना फ्यूचर प्लान भी जाहिर कर दिया है.

बुधवार को दिल्ली में आयोजित ‘सहकार संवाद’ के दौरान कहा कि मैंने निर्णय लिया है कि सेवानिवृत्ति के बाद मैं अपना शेष जीवन वेदों, उपनिषदों और प्राकृतिक खेती के अध्ययन के लिए समर्पित करूंगा.उन्होंने गुजरात, राजस्थान के सहकारी कार्यकर्ताओं और महिलाओं के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही.उन्होंने कहा, ‘मैंने तो तय किया है कि मैं जब भी रिटायर हो जाऊंगा.मैं अपना बाकी का जीवन वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती के लिए खर्च करूंगा.प्राकृतिक खेती एक वैज्ञानिक प्रयोग है, जो कई फायदे देता है.

By manthantoday

मंथन टुडे देश का भरोसेमंद यूट्यूब न्यूज़ चैनल है. PANEL DEBATE,EXCLUSIVE REPORTS,BREAKING NEWS,POLITICS,SOCIAL ISSUES, ENTERTAINMENT SPORTS,YOUTH AFFAIRS,BUSINESS से जुड़े ताज़ा खबरों के लिए MANTHAN TODAY से जुड़े रहें और चैनल को सब्स्क्राइब करें BIHAR'S NO.1 NEWS CHANNEL MANTHAN TODAY SUBSCRIBE , LIKE AND SHARE FOR MORE NEWS