4 Dec 2025, Thu

उधर प्रशान्त किशोर गंगा में लगा रहे थे डुबकी,इधर हाई कोर्ट ने जन सुराज को दिया झटका.BPSC पर आ गया फैसला

MANTHAN DESK

BPSC 70वीं PT पर रोक लगाने से पटना हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है.हाईकोर्ट ने 30 जनवरी से पहले BPSC को एफिडेविट देने को कहा है.इस मामले में अब 31 जनवरी को अगली सुनवाई होगी

दरअसल, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की ओर से BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई .याचिकाकर्ता ने परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाया है.जबकि सरकारी वकील ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है

इससे पहले बिहार की आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसपर सुनवाई से इनकार कर दिया था.CJI संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा था- ‘आपको आर्टिकल 226 के तहत पटना हाईकोर्ट जाना चाहिए

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज 14वें दिन पटना के LCT घाट स्थित जनसुराज आश्रम (अस्थाई कैंप) में अनशन तोड़ा. इससे पहले पीके ने गंगा में डुबकी लगाई. इसके बाद हवन-पूजन कर सत्याग्रह पर बैठ गये. BPSC 70वीं PT परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पीके 2 जनवरी की शाम से अनशन पर थे.हाई कोर्ट के फैसला से उनकी पार्टी को झटका लगा है.

By manthantoday

मंथन टुडे देश का भरोसेमंद यूट्यूब न्यूज़ चैनल है. PANEL DEBATE,EXCLUSIVE REPORTS,BREAKING NEWS,POLITICS,SOCIAL ISSUES, ENTERTAINMENT SPORTS,YOUTH AFFAIRS,BUSINESS से जुड़े ताज़ा खबरों के लिए MANTHAN TODAY से जुड़े रहें और चैनल को सब्स्क्राइब करें BIHAR'S NO.1 NEWS CHANNEL MANTHAN TODAY SUBSCRIBE , LIKE AND SHARE FOR MORE NEWS