
KAMLA KANT PANDE
बिस्कोमान निदेशक मंडल के उम्मीदवारों की बैध सूची निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी होने के बाद एनसीसीएफ चेयरमैन और नेफेड के निदेशक विशाल सिंह ने अपने पैनल की घोषणा की है. साथ ही चुनावी एजेंडा घोषित करते हुए बिस्कोमान अध्यक्ष समेत सभी पदों पर जीत का दावा किया.
17 सदस्यीय बिस्कोमान निदेशक मंडल का चुनाव आगामी 16 जनवरी को होना है तथा उसी दिन परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा. इस चुनाव में झारखंड के 87 मतदाताओं समेत कुल 270 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वैसे, विशाल सिंह के प्रतिद्वंद्वी गुटों की सूची अभी जारी नहीं की गई है. इस गुट की अगुवाई राजद के पूर्व विधान पार्षद और बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह कर रहे हैं.
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विशाल सिंह ने बताया कि मेरे अलावा श्रेणी ए से बिहार कोऑपरेटिव फेडरेशन चेयरमैन विनय कुमार शाही, अस्थावां के जदयू विधायक जितेंद्र कुमार, जय मां थावे भवानी कृषक सेवा समिति गोपालगंज से महेश राय, चैनवां सहयोग विकास एवं ईंख क्रय विक्रय संघ छपरा से दिनेश सिंह, मधवापुर व्यापार मंडल मधुबनी से नवेंद्र झा, सूर्यगढ़ा व्यापार मंडल, लखीसराय से मनोज कुमार, जीरादेई व्यापार मंडल से धनंजय गुप्ता, किशनगंज व्यापार मंडल से अमानुल्लाह, धनबाद से अयोध्या प्रसाद चौधरी, गिरिडीह बगोदर व्यापार मंडल से सुरेशचंद्र सिंह, बोकारो चंदन कियारी व्यापार मंडल से हरेंद्रनाथ सिंह चौधरी उम्मीदवार हैं.
इनके अलावा पश्चिमी सिंहभूम से कमला तिरिया, आदर्श प्रतापपुर कृषक सेवा समिति सीवान से शोभा सिंह उम्मीदवार हैं. श्रेणी बी से साबिकपुर पैक्स से निशा कुमारी और गढ़वा के बीरबल पैक्स से रमोद प्रसाद हैं.बिस्कोमान के निदेशक मंडल के निर्वाचन के लिए अंतिम वैध उम्मीदवारों की सूची प्रकाशन के उपरांत बिहार को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, बुद्ध मार्ग, पटना के प्रांगण में एनसीसीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय निदेशक नेफेड़ के निदेशक विशाल सिंह ने अपने पैनल के उम्मीदवारों की सूची जारी किया. उन्होंने कहा कि बिस्कोमान को पुनः पुर्नजिवित करते हुए किसानों के हित में योजनाओं को पुनः चालू किया जाएगा.

चुनाव जीतने के बाद बिहार एवं झारखण्ड के सभी प्रखंण्डों में बिस्कोमान कृषक सेवा केन्द्रों की स्थापना कर किसानों को उचित मूल्य पर खाद-बिज, किटनाशक उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही बिस्कोमान को एनसीसीएफ से सम्बंद्ध कराकर सस्ते दर पर खाद्य पदार्थ गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराना है. बिस्कोमान के माध्यम से भारत दाल, भारत आटा, भारत चावल, भारत तेल इत्यादि खाद्य पदार्थ उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा. बिस्कोमान के केन्द्रों द्वारा किसानों के उत्पादन को सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन, तेलहन, मक्का और मखाना की खरीदारी की जाएगी. सहकारी समितियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की विपणन की व्यवस्था बिस्कोमान के द्वारा की जाएगी.