बेला में बोले नीतीश:याद रखिए 2005 से पहले सिर्फ हिंदू-मुस्लिम…

GAYA:

बिहार उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गया जिले के बेलागंज में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान उन्होने बीते 19 सालों की एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.नीतीश ने कहा कि याद करिए जब हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था.लेकिन अब सबकुछ खत्म करा दिया है.हम लोगों ने 2006 में ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू कराई.करीब 8 हजार कब्रिस्तानों की बाउंड्री वॉल कराई, और अभी एक हजार से ज्यादा और कब्रिस्तान हैं, जिन पर काम चल रहा है.जब मुसलमानों का काम किया, तो फिर हिंदुओं का भी काम किया.हम लोगों ने देखा कि बहुत जगह मंदिरों से कुछ लोग मूर्ति चोरी कर लेते हैं, गड़बड़ करते हैं.तब 60 साल से पुराने सभी मंदिरों की घेराबंदी का काम शुरू किया, जो अब भी जारी है.

वर्ष 2005 में हमलोग सरकार में आए थे, उसके पहले क्या स्थिति थी ? आपको पता है. वर्ष 2005 में शाम के बाद घर से कोई बाहर नहीं निकलता था. जो लोग शासन में थे, उन लोगों ने कोई काम नहीं किया, सिर्फ वोट लेने का काम किया. जब हमलोगों को मौका मिला तो, हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए सर्वांगीण काम किया.इसके अलावा उन्होंने सरकार की तमाम उपलब्धियां को गिनाया. इस दौरान उन्होंने खुले मंच से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को विजयी बनाने के लिए जनता से आह्वान किया.इस मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, जमा खान, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद लवली आनंद, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक चेतन आनंद, वरिष्ठ नेता चंदन कुमार सिंह सहित जदयू के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे.

  • Related Posts

    मज़हबी पेशवा और सियासी रहबर अलग होना चाहिए;अशफाक़ रहमान ने उठाया गम्भीर सवाल

    PATNA/MANTHAN Today राजनीति और धर्म दो अलग विषय है.धर्म और राजनीति के घालमेल ने समाज को दूषित कर दिया है.दोनों का कार्यक्षेत्र अलग है.धर्मगुरु की अलग ज़िम्मेदारी है और राजनीतिक…

    पटना में यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग:दुष्यंत मिश्रा की मौत,इरशाद आलम घायल

    MANTHAN DESK पटना में अपराधियों ने जंगल राज का जलवा दिखाते हुए एक बस के ड्राइवर को गोलियों से भूनकर मार दिया. यात्रियों से भरी बस में ड्राइवर की हत्या…