बेलागंज में ओवैसी के उम्मीदवार को हलका में नहीं लिया जा सकता है!

GAYA:

बेलागंज में कल AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख़तरूल ईमान के रोड शो के बाद माहौल बदलने लगा है.पार्टी प्रत्याशी ज़ामिन अली ख़ामोशी से वोटरों से सम्पर्क साध रहे हैं.उनके पिता अमजद हसन (सोलरा) क़द्दावर मुस्लिम नेता रहे हैं.AIMIM के प्रचार में ज़्यादा शोर शराबा नहीं है मगर ज़ामिन का प्रचार बहुत सधा हुआ चल रहा है.


ज़ामिन पहला उम्मीदवार है जो ख़ुद घर-घर पहुंच रहा है.कुछ हिन्दू वोटरों में भी ज़ामिन को लेकर सकारात्मक पहलू नज़र आ रहा है.मुसलमान का नौजवान तबक़ा ज़ामिन के साथ है.अख़्तरुल ईमान के दौरा से चुनाव प्रचार में धार आ गया है.ग़लती से असद उद्दीन ओवैसी का बेलागंज दौरा हो गया तो हवा ही बदल जाएगी,ऐसा लोगों का कहना है.


वैसे ख़बर है कि ओवैसी उपचुनाव में प्रचार करने नहीं आ रहे.यदि उनका दौरा हुआ तो इमामगंज में भी होगा.इमामगंज में AIMIM ने पासवान जाति से कंचन पासवान को उम्मीदवार बनाया है.ओवैसी के दौरा होने से जन सुराज उम्मीदवारों की मुश्किल बढ़ सकती है.


ऐसे भी AIMIM समर्थकों का कहना है बेलागंज में यदि मुस्लिम मतदाता मुसलमान के नाम पर वोट करेंगे तो उनकी पहली प्राथमिकता ओवैसी की पार्टी होगी न कि प्रशान्त किशोर की पार्टी.उनका यह भी कहना है कि हमारे उम्मीदवार को हलके में नहीं लिया जा सकता है.बेला में हम जन सुराज से आगे रहेंगे.23 नवम्बर को AIMIM को लेकर ग़लतफहमी दूर हो जायेगी,जब ज़ामिन टक्कर में रहेंगे.

  • Related Posts

    वक्फ बिल पर रिपोर्ट पेश करेगी JPC? रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आज JPC की बैठक

    वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने बुधवार को कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 21 नवम्बर…

    सीतामढ़ी:कार ओवरटेक कर मुखिया को छलनी कर दिया

    PATNA सीतामढ़ी में बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोलियों से भून कर हत्या कर दी.बदमाशों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें मुखिया को 5 गोली लगी है.वो अपने…