रूबरू:सुरेन्द्र प्रसाद यादव;वक़्फ संशोधन बिल पर आर-पार कर देंगे

SERAJ ANWAR:

डॉ.सुरेन्द्र प्रसाद यादव जहानाबाद से राष्ट्रीय जनता दल के सांसद हैं.मगध सम्राट कहलाते हैं.इस लोकसभा चुनाव में जब लालू प्रसाद की पार्टी मात्र चार सीट जीत पायी तो सुरेन्द्र प्रसाद यादव विजय पताका लहराने वाले उसमें से एक हैं.महिला बिल को संसद के अंदर फाड़ने की जुर्रत करने वाले सांसद का नाम सुरेन्द्र प्रसाद यादव है.फिर वह जहानबाद से सांसद हैं और इस वक़्त सामने वक़्फ संशोधन बिल है.जेपीसी पूरे मुल्क में राय जानने के लिए घूम रही है.मीटिंग के दौरान टीएमसी और बीजेपी सांसदों के बीच बहसा-बहसा में ग्लास तक टूट चुका है.गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं संसद के शीतकालीन सत्र में वक़्फ संशोधन बिल पास करा लिया जायेगा.शीतकालीन सत्र 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक सम्भावित है.ऐसे में राजद सांसद डॉ.सुरेन्द्र प्रसाद यादव पर सबकी निगाह होगी.आज रूबरू में समय मंथन की सुरेन्द्र प्रसाद यादव से बातचीत:

वक़्फ संशोधन बिल पारित होने वाला है?

जहां तक हमारी बिसात है,बिल को रोकने के लिए पूरी ताक़त लगा देंगे.NRC/CAA का भी हमने कड़ा विरोध किया था.बाड़ा में एनआरसी/सीएए के ख़िलाफ़ धरना किसने दिलवाया था.शांति बाग़ के धरना में भी हम गये थे.वक़्फ बिल उससे भी ख़तरनाक है.एक बार बिल पास हो गया तो मुस्लिम भाई के इबादतगाह,क़ब्रिस्तान सब ख़तरे में पड़ जायेगा.हम ऐसा होने नहीं देंगे.यह सिर्फ वक़्फ बोर्ड का मामला नहीं है.सरकार की निगाहें कहीं और है.हमारी पार्टी उनकी मंशा भांप चुकी है.बिल को रोकने के लिए आर-पार कर देंगे.

बेलागंज में चुनाव प्रचार के दौरान राजद सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव

संसद में आपने महिला बिल को फाड़ दिया था?

वह पुरानी बात हो गयी है.अभी वक़्फ बिल है.महिला बिल फाड़ने के पीछे तो कोई गया नहीं,क्यों हमने फाड़ा था?कोई आज तक हमसे नहीं पूछा.आप पूछ रहे हैं तो जानिये.महिला बिल सभी वर्ग के महिलाओं के हित में नहीं था.एक विशेष वर्ग की महिलाओं को राजनीतिक-सामाजिक लाभ पहुंचाने के लिए बिल संसद में प्रस्तुत किया गया था.जिसमें पिछड़ा-अतिपिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक महिलाओं को आरक्षण का प्रावधान नहीं था.हमने देखा,एक विशेष वर्ग(एलिट क्लास)की महिलायें राजनीतिक-सामाजिक रूप से दबे-कुचले महिलाओं का हक़ हड़प लेंगी.इस वजह कर वह क़दम उठाना पड़ा था.जब भी अल्पसंख्यक,दलित,पिछड़ा के अधिकार पर कोई आक्रमण करेगा,सुरेन्द्र यादव चुप नहीं रहेगा.हम खामोश तबियत के नहीं हैं.वक़्फ बिल पर भी हम ख़ामोश बैठने वाले नहीं.

नोट:अगली क़िस्त में कुछ और तीखे सवाल होंगे.मॉब लिंचिंग,विकास,मोहम्मद अमजद पर क्या कहा?इनके अलावा जनता की राय ,कुछ और नेताओं का इंटर्व्यू भी,पढ़ते रहें manthantoday.in और इसे subscribe भी कर लें.हमारी इस रिपोर्ट को samay manthan फ़ेसबुक पेज के अलावा samay manthan what’sApp न्यूज़ ग्रूप और हिन्दी मासिक पत्रिका समय मंथन के आने वाले अंक में भी पढ़ सकते हैं

  • Related Posts

    वक्फ बिल पर रिपोर्ट पेश करेगी JPC? रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आज JPC की बैठक

    वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने बुधवार को कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 21 नवम्बर…

    सीतामढ़ी:कार ओवरटेक कर मुखिया को छलनी कर दिया

    PATNA सीतामढ़ी में बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोलियों से भून कर हत्या कर दी.बदमाशों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें मुखिया को 5 गोली लगी है.वो अपने…