रंजीत रंजन बोलीं,पप्पू यादव से ‘हमारा कोई लेना देना नहीं, हम अलग रह रहे’

NEWDELHI:

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पप्पू यादव को मिली धमकी के बाद उनकी पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है.न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि मैं और पप्पू यादव अलग-अलग रह रहे हैं.हमारी राजनीतिक विचार धारा भी अलग है.मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है

पप्पू यादव इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने बड़ी बात कही है. निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से खतरे का हवाला दिए जाने पर कांग्रेस सांसद और पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने कहा, ” मेरा और पप्पू यादव का राजनीतिक जीवन अलग-अलग रहा है. हमारे बीच बहुत मतभेद है और हम पिछले डेढ़-दो सालों से अलग-अलग रह रहे हैं. उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उससे मेरा और मेरे बच्चों का कोई संबंध नहीं है.”

सांसद पप्पू यादव की पत्नी ने साफ तौर पर कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. जो चल रहा है ये लॉ एंड ऑर्डर का मामला है, सरकार का मामला है इसे सरकार को देखना चाहिए. उसका मेरा या मेरे बच्चों का कोई लेना देना नहीं है. अब सवाल ये है इस मुश्किल की घड़ी में पत्नी रंजीता रंजन अपने पति और सांसद पप्पू यादव के बयान से दामन क्यों झाड़ रही हैं. आखिर उनका उनके पति से मतभेद क्यों चल रहा है.

  • Related Posts

    मज़हबी पेशवा और सियासी रहबर अलग होना चाहिए;अशफाक़ रहमान ने उठाया गम्भीर सवाल

    PATNA/MANTHAN Today राजनीति और धर्म दो अलग विषय है.धर्म और राजनीति के घालमेल ने समाज को दूषित कर दिया है.दोनों का कार्यक्षेत्र अलग है.धर्मगुरु की अलग ज़िम्मेदारी है और राजनीतिक…

    पटना में यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग:दुष्यंत मिश्रा की मौत,इरशाद आलम घायल

    MANTHAN DESK पटना में अपराधियों ने जंगल राज का जलवा दिखाते हुए एक बस के ड्राइवर को गोलियों से भूनकर मार दिया. यात्रियों से भरी बस में ड्राइवर की हत्या…