जाते-जाते मदरसों पर बड़ा आदेश सुनाएंगे डीवाई चंद्रचूड़,AMU पर भी फैसला

NEWDELHI:

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे. रिटायरमेंट से पहले उनके पास सीजेआई के रूप में पांच दिन का समय बचा है. इन पांच दिनों में सीजेआई की बेंच 5 अहम मामलों में फैसला सुनाएगी.

ऐसे में हर किसी की नजर इन फैसलों पर रहेगी. दरअसल, अभी दिवाली की छुट्टियों की वजह से सुप्रीम कोर्ट बंद है. अब अदालत 4 नवंबर को खुलेगा. सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच को 4 से 8 नवंबर तक कई बड़े मामलों में फैसला सुनाना है. क्योंकि 9 और 10 नवंबर को शनिवार और रविवार होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट बंद रहेगा, ऐसे में डीवाई चंद्रचूड़ के लिए 8 नवंबर सीजेआई के रूप में आखिरी दिन होगा.

सीजेआई को जिन पांच मामलों में फैसला सुनाना है, उनमें मदरसा सबसे अहम है. मदरसा एक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को सुनवाई करके फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार 22 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को असंवैधानिक घोषित किया गया था.

मदरसा के अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के माइनॉरिटी स्टेटस को लेकर भी काफी समय से सुनवाई हो रही है. इस मामले में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की 7 जजों की पीठ ने आखिरी सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित रखा था. अब देखना होगा कि सीजेआई एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने के पक्ष में हैं या इसके खिलाफ.

  • Related Posts

    बिहार बंद से जनता को क्या मिला?यह आंदोलन नहीं खानापूर्ति है महाशय!

    महागठबंधन साफ़-साफ़ लोगों से आह्वान नहीं कर रहा है कि यदि दिक़्क़त पेश आ रही है तो फार्म ना भरें. विपक्ष तीखा प्रहार नहीं कर पा रहा है कि चुनाव…

    मुसलमानों ने जिसको दिया standing ovation,राहुल गांधी ने अपने मंच पर चढ़ने नहीं दिया

    SERAJ ANWAR/MANTHAN TODAY दृश्य नम्बर-1मुसलमानों में सियासी समझ कम है,अपने स्टेज को दूसरे के हवाले कर देते हैं.पटना के गांधी मैदान में ‘दस्तूर बचाओ-देश बचाओ’में यही हुआ.इमारत ए शरिया के…