पटना मेट्रो में बड़ा हादसा,3 मजदूरों की टनल में मौत

PATNA:

देर रात पटना में बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें पटना मेट्रो के कार्यस्थल पर टनल निर्माण के दौरान हाइड्रॉलिक क्रेन का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

एनआईटी मोड़ पर एग्जिट पॉइंट के पास मेट्रो टनल में हुए हादसे में पहले एक मजदूर की मौत हो गई. दो मजदूरों को रेस्क्यू करके निकाला गया है. कहा जा रहा है तीनों मजदूरों पर ब्रेक फेल होने की वजह से लोको पिक-अप चढ़ गया था. स्थानीय लोगों का दावा है कि हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई है

हादसा के बाद जुटी भीड़

पटना मेट्रो के टनल में निर्माण कार्य के दौरान सामान लेने जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लोको का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.मरने वालों में मनोज ,विजय ,श्यामबाबू नाम के शख्स शामिल है.बता दें कि मरने वाले में एक लोको पायलट है, जो उड़ीसा का रहने वाला है.रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त टनल के अंदर 25 मजदूर काम कर रहे थे.तभी किसी वजह से लोको का ब्रेक फेल हो गया.

  • Related Posts

    लालू के क़रीबी विधायक ने सुबह-सुबह किया सरेंडर,रीतलाल पर बिल्डर से रंगदारी मांगने का आरोप

    MANTHAN TODAY लालू के क़रीबी विधायक रीतलाल यादव ने सुबह-सुबह सरेंडर कर दिया.राजद विधायक पर बिल्डर से रंगदारी मांगने, धमकाने का आरोप है.रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर…

    रणनीतिकार की निकल गयी हेकड़ी,उल्टी हो गयीं सब तदबीरें. . .

    SERAJ ANWAR/MANTHAN TODAY उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम कियादेखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया मीर तक़ी मीर का यह मशहूर शेर है.प्रशान्त किशोर…