मुंबई बीजेपी में बड़ी बगावत, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी निर्दलीय करेंगे नामांकन

MUMBAI:

मुंबई बीजेपी में पहली बड़ी बगावत हुई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फैसले को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने चुनौती दी है. पूर्व सांसद कल यानी मंगलवार (29 अक्टूबर) को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बोरीवली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.

बोरीवली विधानसभा सीट से बीजेपी ने संजय उपाध्याय को मैदान में उतारने का फैसला किया है. इससे गोपाल शेट्टी बेहद नाराज हो गए हैं. उन्होंने कहा, “मैं बहुत क्लियर करना चाहता हूं, मुझे टिकट नहीं मिला इसकी लड़ाई नहीं है. मैंने टिकट मांगा ही नहीं है. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरा नाम सुझाया.”बता दें कि इस बार हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गोपाल शेट्टी का टिकट काट दिया था. मुंबई नॉर्थ से उनकी जगह बीजेपी ने पीयूष गोयल को मैदान में उतारा था और वो जीत गए. 

  • Related Posts

    बिहार बंद से जनता को क्या मिला?यह आंदोलन नहीं खानापूर्ति है महाशय!

    महागठबंधन साफ़-साफ़ लोगों से आह्वान नहीं कर रहा है कि यदि दिक़्क़त पेश आ रही है तो फार्म ना भरें. विपक्ष तीखा प्रहार नहीं कर पा रहा है कि चुनाव…

    मुसलमानों ने जिसको दिया standing ovation,राहुल गांधी ने अपने मंच पर चढ़ने नहीं दिया

    SERAJ ANWAR/MANTHAN TODAY दृश्य नम्बर-1मुसलमानों में सियासी समझ कम है,अपने स्टेज को दूसरे के हवाले कर देते हैं.पटना के गांधी मैदान में ‘दस्तूर बचाओ-देश बचाओ’में यही हुआ.इमारत ए शरिया के…