Patna:शोषित महिला मोर्चा ने अपना पहला वर्षगांठ डाक बंगला चौराहा स्थित पूर्व विधायक इज़हार अहमद के दफ़्तर में पूरे उत्साह के साथ मनाया.इस मौक़े पर राष्ट्रीय और प्रदेश कमिटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थीं.पहली सालगिरह पर महिलाओं ने केक काटा और एक दूसरे का मुंह मीठा किया.पूर्व विधायक इज़हार अहमद ने मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शगुफ़्ता परवीन को शाल उढ़ा कर सम्मानित किया और कहा कि आधी आबादी को उनका हक़ मिलना चाहिये,संगगठन महिलाओं को अधिकार दिलाने में अच्छा काम कर रहा है.सामाजिक सरोकार के साथ महिला समाज को सियासत में भी सक्रीय भूमिका निभानी चाहिये.

पूर्व विधायक इज़हार अहमद ,शगुफ़्ता परवीन को सम्मानित करते


मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शगुफ़ता परवीन ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला शोषण के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई जारी रहेगी,किसी भी क़ीमत पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.इसी उद्देश्य से आज ही के दिन एक साल पहले इस संगठन की स्थापना हुई थी.महिलाओं पर अत्याचार कीघटना में सुनवाई कम होती है.हमारे संगठन ने दहेज उत्पीड़न,शराबबंदी के मामले में एतिहासिक काम किया है.यही कारण है कि बिहार के बीस ज़िले में मोर्चा का संगठन खड़ा है.हम प्रयासरत हैं कि औरतों पर जुल्म की घटना में कमी आये. मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पूनम सलूजा ने कहा कि आधी आबादी को उसका पूरा हक़ मिलना चाहिए.महिलायें आत्मनिर्भर बने,रोज़गार के अवसर मिले.राजनीति में और हिस्सेदारी की जरूरत है.इस मौक़े पर महासचिव अफ़सां बिलाल,समनपुरा राजा बाज़ार की वार्ड कौंसिलर दीपा रानी खान,प्रतिभा,स्वाति,अनिता आदि मौजूद थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.