पटना(उमेश)कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन में अपने घरों में बंद होने की वजह से फंसे जरुरतमंद एवं गरीब परिवार के बीच मदद ले कर पटना नगर निगम वार्ड नं०-5 की पार्षद दीपा रानी खान खुद निकल पड़ी हैं.उनके द्वारा घर-घर समनपुरा -राजाबाजार व अन्य क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है.राहत सामग्री में चावल, आटा, तेल, नमक,आलू और प्याज आदि दी जा रही है.इस राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद के पति मो० चांद खान, सहयोगी मो० एजाज भी मौजूद थे.

श्रीमती दीपा रानी खान ने कहा कि इस राहत सामग्री वितरण कार्य में खास कर स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग के उपर विशेष ध्यान देने की अपील भी की जा रही है ताकि प्रशासन के दिए गए निर्देशों में कोई भी चुक ना हो.दीपा रानी की इस पहल का लोग सराहना कर रहे हैं.