
पूर्णिया(अशोक/विशाल)विश्वव्यापी जानलेवा बीमारी कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान राजनीति के क्षेत्र के वैसे नेताओं की जनसेवा भावना जागृत हो गई है जो आगामी विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार जनता के बीच जाने केलिए तत्पर हैं.सीमांचल में ऐसी तत्परता यूं तो कांग्रेस और एमआइएम में दिख ही रही थी लेकिन अब ऐसी चुनावी ललक राजद के उभरते वैसे नेता में भी देखने को मिल रही है जो एक ओर सीधे पार्टी के आलाकमान से जुड़े हैं तो दूसरी ओर अपने सम्भावित चुनाव क्षेत्र की जनता से लगाव दर्शाने में लगे हुए हैं.राजद के ऐसे नेताओं की शुमार में पूर्णिया स्थित ” टाटा मोटर्स ” के एम डी राज कुमार चौधरी भी हैं .जो वर्तमान लॉक डाउन की स्थिति में भुखमरी की कगार पर खड़े अपने सम्भावित विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया के गरीब गुरबा लोगों के बीच लगातार खाद्य सामग्रियों का मुफ्त वितरण करते हुए क्षेत्र की जनता की नब्ज़ भी टटोलते फिर रहे हैं.

पूर्णिया की राजनीति में कोरोना की दहशत के बीच अकाल जैसी विपदा को यथासंभव दूर कराने की कोशिश के साथ उभर कर सामने आए हैं और पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के एक -एक गरीब के घर तक चावल , दाल , आलू , नमक इत्यादि की आपूर्ति अपनी महाकाली डिस्ट्रीब्यूटर्स की टीम के साथ अपने हाथों करा रहे हैं.लॉकडाउन के बीच भुखमरी की कगार पर पहुंची पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र की जनता को बिहार सरकार और प्रशासन से मदद की भरपूर आशायें थीं लेकिन एक दाने भी अब तक नहीं मिली कोई मदद आसन देखकर जनता के धैर्य टूटने लगे थे.ऐसी स्थिति में पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच खाद्य सामग्रियों की मदद लेकर आ खड़े हुए उभरते राजद नेता सह पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी एवं महाकाली डिस्ट्रीब्यूटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राज कुमार चौधरी को भूख और अभाव से विलखती जनता ने हाथों हाथ लेना शुरू किया है