सिवान(दीपक)सिवान में कोरोना के ख़िलाफ़ ज़बर्दस्त जंग छिड़ी हुई है.चारों ओर से उसे घेरने का प्रयास चल रहा है.नगर परिषद से लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार,अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आर्गनाइजेशन एकजुट हो कर साफ़-सफाई,जागरूकता अभियान चला रहा है.कोरोना संक्रमण की चुनौती का सामना करने की नगर परिषद ने कमर कस ली है.नगर को मच्छर तथा कोरोना संक्रमण से नागरिको को सुरक्षित करने हेतु नगर के विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग मशीन द्वारा दवा का छिड़काव किया जा रहा है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी ने आज महिला अल्पावास गृह का निरीक्षण किया .उनके साथ पैनल एडवोकेट डॉक्टर विजय कुमार पांडे और कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य राजीव रंजन राजू थे .प्रियदर्शी ने संवासिनों से स्वयं वार्ता किया और उनके स्वास्थ्य एवं नास्ता तथा भोजन के बारे में जानकारी ली .उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों को सैनिटाइजर औऱ साबुन के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग तथा ब्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बताया.उन्होंने आगे कहा कि अल्पावास गृह में रह रही संवासिनों को इस सम्बन्ध मे जागरूक करने पर जोर दिया.अल्पावास गृह की व्यवस्था पर प्रियदर्शी ने संतोष व्यक्त किया
उधर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आर्गनाइजेशन के प्रमुख नवीन कुमार के साथ दरौली सह सरना पंचायत के समिति सदस्य प्रतिदिन जागरूकता अभियान चला रहे हैं. आर्गनाइजेशन की तरफ से सभी जनता को बताया जा रहा है गरम पानी पीना है.सभी लोगों को घर से बाहर नही निकलना है .इसके साथ ही गाड़ी हमेशा घूमती रहती है.जिससे साबुन बांटने का काम चल रहा है .हर तरह से प्रयास है किया जा रहा है कि लोग बाहर न निकलें.अपने -अपने घरों में रहें.सब्जी की गाड़ी भी शाम चार से छह बजे तक घुमाई जाती है ताकि किसी को परेशानी न हो