शेरघाटी(मोहम्मद अली)आमस-जी टी रोड से गुजर रहे भूखे- प्यासे परदेसियों की सहायता के लिए अब बुद्धिजीवी वर्ग आगे आने लगा है.ऐसा ही नजारा रविवार को आमस प्रखंड के हमज़ापुर स्थित श्री महंथ शतानन्द गिरी कॉलेज में देखने को मिला .कॉलेज में समाजसेवी वसीम अकरम,महुआवां मुखिया प्रतिनिधि चुनचुन यादव,पत्रकार अनवर हुसैन सोनी और समाजसेवी मो0 अली व रुस्तम अली ने सैकड़ों लोगों को संतरा,फरही (मुरही)के अलावा सत्तू का घोल भर पेट पिलाया और पानी का भी व्यवस्था किया.इस दौरान सोशल दूरी का भी ध्यान रखा गया.
दो तीन दिनों से भूखे -प्यासे महिला,पुरुष व बच्चे खा पी कर काफी प्रसन्न नजर आए.प्रशंसा करनी होगी चुनचुन यादव की जिन्होंने इस कार्य में काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.मालूम हो कि मुम्बई,कोलकाता,वाराणसी,और सूरत आदि अन्य स्थानों से अपने घर जा रहे महिला ,पुरुष व बच्चों को उक्त कॉलेज में रोक कर कोरोना की जांच की जा रही है.कॉलेज में गया के डी एम अभिषेक कुमार,एस एस पी राजीव मिश्रा,शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित,एएसपी रविश कुमार,शेरघाटी थाना के प्रशिक्षु थानाध्यक्ष व आईपीएस सागर कुमार,आमस बी डी ओ रमेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और अंचलाधिकारी आदि भी मौजूद थे.डीएम ने जाने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया.