बेगूसराय (मो.कौनैन अली) मुल्क भर में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है.वहीं बिहार के बेगूसराय जिले के नावकोठी रजाकपूर में करीब 28 मजदूर केरल के त्रिशूर जिले के कुट्टानेपुर में फंसे हुए हैं .जहां मजदूर लोग खाने खाने को मजबूर हैं.जिसके बाद मजदूरों ने अपनी घर वापसी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बेगूसराय जिला प्रशासन से एक वीडियो के माध्यम से मांग की.वहीं नवकोठी के सामाजिक कार्यकर्ता मो. इक़बाल ने केरल में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार को एक लिखित आवेदन देकर मांग की है