नवादा: लॉकडाउन की वजह से रोजी-रोटी कमाने परदेश गये मजदूर अपने घरों को लौट रहे है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से बिहार लौट रहे लगभग पांच सौ मजदूरों की नवादा में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सद्भावना चौक के समीप जिला प्रशासन की तरफ से जांच करायी गयी.
पश्चिमबंगाल से पांच गाड़ियों पर सवार हो नवादा पहुंचे इन मजदूरों को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया और उनकी जांच करवायी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जाँच में सभी मजदूर नेगेटिव पाये गये. जाँच के बाद सभी मजदूरों को उनके घर भेज दिया गया.