मंथन डेस्क

PATNA:बिहार में एक बार फिर से इनकम टैक्स की टीम एक्टिव हो गई है। इस बार उनकी रडार पर जेडीयू के नेता आए हैं.इस करवाई से बिहार के सियासी गलियारे में खलबली मच गयी है.आईटी की टीम एमएलसी राधा चरण साह की चल और अचल संपत्ति की जांच कर रही है.मंगलवार की सुबह आयकर विभाग के आरा स्थित घर पर छापेमारी से हड़कंप मच गया है.

जदयू एमएलसी राधा चरण साह

आइटी की टीम एमएलसी के घर पर सभी कागजातों को खंगालने के साथ उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है.बिहार और झारखंड की इनकम टैक्स इंटेलिजेंस विंग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है.छापेमारी में बिहार और झारखंड के अफसर शामिल हैं.

इनकम टैक्स की टीम ने बाबू बाजार, रमना मैदान स्थित होटल, आरा–पटना बाईपास रोड स्थित रिसॉर्ट समेत कई जगहों पर एक साथ धावा बोला है.बिहटा के परेव निवासी बालू व्यवसायी डॉ अशोक प्रसाद, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स एवं अन्य विभाग का अहले सुबह से छापामारी चल रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.