आरा(मनीष)शहर के निजी क्लीनिक कंचन शल्य निकेतन कतीरा में डॉ पी सिंह ने एक 14 वर्षीय लड़की नेहा कुमारी का ऑपरेशन कर 2 किलो वजन का 15 इंच लंबा एवं 6 इंच चौड़ा बाल का गुच्छा आंख के आकार लिया हुआ पेट से निकाला.जो चर्चा का विषय बना हुआ है.डॉक्टर पी सिंह ने बताया कि रहथुआ ब्रह्मपुर बक्सर जिला निवासी मुन्ना सिंह की पुत्री नेहा कुमारी को 9 फरवरी को मेरे यहां उपचार हेतु लाया गया.सभी जांच के बाद सिटीस्कैन कराया गया.जिसमें ट्रिकोवेजोर निकला.

रोगी को बचपन से ही बाल खाने की आदत भी थी.जांच के बाद पेट का ऑपरेशन कर बड़ा बाल का गुच्छा उसके स्टोमैक से निकाला गया.रोगी बिल्कुल ठीक है.डॉ पी सिंह ने बताया कि यह बीमारी मानसिक रोगियों को होती है .रोगी अपना या किसी दूसरे का बाल खा जाते हैं .जो पेट के आंत में जमा हो जाता है.बाल एंजाइम से गलता नहीं है .यह बहुत ही कम पाए जाने वाला बीमारी है .इस बीमारी का सिर्फ ऑपरेशन ही इलाज है.