बेगूसराय(मो. कौनैन अली):इस वक्त बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ बदमाशों ने विष्णुपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार की गोली मारकर हत्या कर दी.पूरा मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के देवपुरा सैदपुर रोड की बताई जा रही है। जहां विष्णुपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दिनेश पोद्दार सरस्वती पूजा के शाम में देवपुरा सैदपुर रोड स्थित अपने गिट्टी बालू के डीपू पर थे.उसी समय अज्ञात बदमाशों ने उसपर गोलियों को बौछार कर दिया.जिससे घटना स्थल पर ही पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार की मौत हो गई.जिसके बाद आस पास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.फिलहाल घटना स्थल पर नावकोठी थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है।ख़बर लिखे जाने तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई थी. मालूम हो कि के विष्णुपुर पंचायत में कल यानी 15 फरवरी को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था।जिसका परिणाम आज ही आया है।.कई लोग राजनीति रंजिश से भी जोड़कर हत्या की बजह टटोल रहे हैं।लेकिन पुलिस द्वारा जांच के बाद ही मालूम हो पाएगा कि हत्या की वजह क्या थी.