बेगूसराय(मो.कौनैन अली): जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के रा गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्नातक तृतीय खंड में पढ़ने वाली 22 वर्षीय छात्रा की एक तरफा संकी प्रेमी ने शादी के 13 दिन पहले ही उसे गोली मारकर हत्या कर दी।बताया जाता है कि शशिभूषण महतों की पुत्री आयुष्मती कुमारी उर्फ अन्नू की 21 फरवरी 2021 को खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी विजय सिंह के सुपुत्र आयुष्मान कुमार उर्फ राहुल से शादी होनी थी.शादी को लेकर कुछ दिन पहले ही अन्नू के पिता शशिभूषण महतों दिल्ली से अपने गांव राजोपूर आए थे।लेकिन विडंबना कहिए कि बेटी की डोली उठने से पहले उसकी अर्थी उठ गई।युवती के पिता शशिभूषण महतों ने बताया कि गांव के ही राहुल कुमार नामक लड़के ने मेरी बेटी से एक तरफा मोहब्बत करने की दावा करता था।

मगर बेटी उस लड़के से मोहब्बत करने से इंकार जाती थी.जिसके बाद कल शाम 7 बजे मेरी बेटी दूध लेने घर से निकली जब काफ़ी देर के बाद मेरी बेटी दूध लेकर घर नहीं पहुंची तो हमारे परिवार के लोग तलाश करना शुरू कर दिया।काफी तलाश के बाद मेरी बेटी आयुष्मती की लाश एक खेत में नग्न अवस्था में मिली.जिससे प्रतीत होता है कि मेरी बेटी की बलात्कार करने बाद उसकी हत्या कर दी.वहीं लड़की के पिता ने बेगूसराय के सदर अस्पताल में काफी देर तक शव का पोस्टमार्टम होने से रुके था.लड़की के पिता का कहना था कि पोस्टर्माटम के साथ साथ मेरी बेटी बलात्कार के मेडिकल जांच हो ताकि पता हो सके की मेरी बेटी के साथ क्या क्या हुआ।और अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिल सके।मौके बखरी विधान सभा के रालोसपा के पूर्व प्रत्याशी विजय पासवान ने युवती की निर्मम हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि ऐसे अपराध करने वाले व्यक्ति की पुलिस जल्द से जल्द गिरफतार कर उसे सख़्त सजा करवाने का काम करें।फिलहाल डंडारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है।