करीमुल्लाह

MADHUBNI:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मधुबनी पहुंचने पर रविवार को भव्य स्वागत किया गया.बिस्फी के धेपुरा में यात्रा के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.औंसी जीरो माईल बिस्फी प्रखंड क्षेत्र से होते सुए कपिलेश्वर एवं रहिका मुख्य चौराहा विद्यापति चौक तक पूर्वाह्न में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गये.हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बिहार प्रभारी भक्तचरण दास, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. शकील अहमद, अजीत कुमार चौधरी, प्रेमचन्द मिश्रा, कृपानाथ पाठक, भावना झा, हिमांशु कुमार, मिन्नत रहमानी आदि का फूल, माला, पाग, चादर भेंट कर स्वागत किया.कपिलेश्वर से ककरौल होते हुए रहिका में विद्यापति की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित कर यात्रा का कांरवां बढते रहा.भारत जोड़ो यात्रा में कार्यकर्ता मंहगाई, हिंसा, नफरत एवं बेरोजगारी आदि मुद्दों पर नारेबाजी करते रहे.यात्रा के क्रम में रास्ते में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते तथा राह में खड़े लोगों से हाथ मिलाते हुए राष्ट्र एकता का संदेश देते बढते रहे.

औंसी में डा शकील अहम की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया.बिहार प्रभारी भक्तचरण दास ने कहा कि हमारे युवा नेता राहुल गांधी का भारत जोड़ने का उदेश्य देश में व्याप्त नफरत के माहौल के बदले भाईचारा, प्रेम और सहिष्णुता का संदेश देना है.भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश के सभी समुदायों के लोगों भरपूर प्यार, उत्साह और समर्थन मिल रहा है.बिहार प्रभारी ने कहा कि देश की आजादी में सभी लोगों ने संघर्ष में जुटी हुई है.देश में नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है. विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, प्रेमचन्द मिश्र, कृपानाथ पाठक, मदन मोहन झा, भावना झा, विधायक आनंद शंकर झा, संतोष मिश्र, अमिताभ भूषण ने भी संबोधित किया.


औंसी जीरो माईलेज में डॉक्टर राशीद फाखरी और
कपिलेश्वर में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सनाउल्लाह ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास,पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह वरिष्ठ नेता डा.शकील अहमद,एमएलसी प्रेम चन्द्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष सह एमएलसी प्रो.मदन मोहन झा,विधायक अजित शर्मा, अमिता भूषण, भावना झा,कृपानाथ पाठक,शीतलाम्बर झा,एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राशिद फाखरी सहित नेताओं का पाग दोपटा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.भारत जोड़ो यात्रा के सदस्यों एवं नेताओं का दिन का भोजन का प्रबंध मिडिल स्कूल रहिका में किया गया था.यात्रा में कांग्रेस पार्टी के कृष्ण कांत झा,अनिल नाथ झा,शशिधर झा,कृष्ण कांत झा गुड्डू, राजेन्द्र यादव, उदय कान्त झा,नलिनी रंजन,सुजीत झा,बशिष्ठ नारायण झा,अमानुल्लाह खान,मुकेश झा,रंजन झा , जिला महासचिव तारीक अनवर, पवन कुमार यादव ताजुद्दीन, जहांगीर आलम, सबीह महमूद, अजहर खुर्शीद सहित हजारों सदस्य शामिल हुए

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.