Patna:बिहार कांग्रेस में जूतम पैज़ार जारी है.दो दिनों से पार्टी के प्रदेश कार्यालय अखाड़ा बना हुआ है.कांग्रेस के नए बिहार प्रभारी भक्त चरण दास का स्वागत समारोह आपसी लड़ाई-झगड़े का गवाह बन गया है.सोमवार को पहले दिन सदाकत आश्रम में ख़ूब हंगामा हुआ दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेसियों ने तमाम हदें तोड़ दीं.सदाक़त आश्रम जंग का मैदान बन गया.कुर्सियां चलीं,धक्का-मुक्की हुई.हालत यह हो गई कि धक्का खाते भक्त चरण दास को किसी तरह निकाला गया.
सदाकत आश्रम में किसान मोर्चा की बैठक शुरू होते ही नेताओं के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर नौबत मारपीट तक पहुंच गयी.इस बीच किसान मोर्चा के नेता राज कुमार सिंह ने दूसरे नेता पर कुर्सी चला दी.यह सब कुछ कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास अपनी आंख से देखते रहे.नेताओं के बीच हो रही मारपीट के बीच भक्त चरण दास फंसे हुए नजर आए.उनके साथ भी धक्का-मुक्की होते देख कुछ नेता आगे आए और उन्हें भीड़ से बाहर निकाला.सोमवार को भी कांग्रेस के बिहार राज्य के नए प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास के पटना मुख्यालय पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं ने भारी हंगामा किया था.