Patna:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इंतेख़ाब आलम ने पुर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने पर बधाई देते हुए सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया है श्री आलम ने कहा कि भक्त चरण दास एक जमीनी जुझारूपन वाले नेता का कांग्रेस प्रभारी नियुक्त करना बिहार कांग्रेस के लिए सही फैसला है जिसका सम्पूर्ण बिहार में स्वागत हो रहा है.इन्होंने कहा कि भक्त दा संगठन से जुड़े नेता रहें हैं जिसका लाभ बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ता को अवश्य मिलेगा.

इन्होंने कहा कि अनुभव से लैस प्रभारी सरल स्वभाव एवं लो प्रोफाइल व्यक्तिव का लाभ बिहार कांग्रेस को निश्चित रूप से मिलेगा.इन्होंने कहा कि भक्त चरण दास का सम्बन्ध राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से पुराना रहा है और कई वर्षों तक एक साथ काम किया है.